गुरुवार, 17 नवंबर 2022

प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022 के परिणाम घोषित: बीएससी 

प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022 के परिणाम घोषित: बीएससी 


बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अंजोरा, दुर्ग में संचालित तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता प्राप्त बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022 के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से प्रथम स्थान खुशबू मरकाम (77.60%), द्वितीय स्थान आकांक्षा भूषण (76.40%), कविता रामटेके (76.00%) तृतीय स्थान, चुन्नी नारद चतुर्थ स्थान एवं कल्याणी यादव व तनुष्का पण्डित (73.60%)ने पंचम स्थान प्राप्त कर अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग को गौरवन्वित किया।

इसका मुख्य कारण यह है कि अपोलो महाविद्यालय द्वारा इंडियन नर्सिंग काऊंसिल नई दिल्ली द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार पढ़ाई संचालित कर विद्यार्थियों को प्रायोगिक अनुभव के लिये जवाहर लाल नेहरू सेक्टर-9 हॉस्पिटल, भिलाई में प्रशिक्षण के लिए ले जाया जाता है। विद्यार्थी यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर विशेष उपलब्धि अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवन्वित करते आ रहे है। महाविद्यालय में योग्य, अनुभवी शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थियों के अध्ययन के अलावा उसके व्यक्तित्व विकास पर भी अपना योगदान देते है तथा महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के सुविधाएं जैसे छात्रावास, मेस, बस, महाविद्यालय परिसर में बैंक व ए.टी.एम. लाईब्रेरी उपलब्ध है।

कम्युनिटी प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को नगपुरा ले जाया जाता है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य पी.ईमैन्यूल, उप प्राचार्य श्रीमती प्रभा पाण्डे, एवं महाविद्यालय के शिक्षक पूर्णिमा अमित दास, अनीता राजेश, जीया सजीव, एनी एडिथ मेलिंडा, सुशीकरण, रूपा साहू , गरिमा साहू, हेमंत, यरूशा मोजेस, पुष्पा, चेमिन, खेमन, रितु व समस्त अपोलो परिवार ने अत्यंत हर्ष के साथ सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...