गुरुवार, 29 सितंबर 2022

मशहूर 'ग्रैमी अवॉर्ड विजेता' कूलिओ का निधन 

मशहूर 'ग्रैमी अवॉर्ड विजेता' कूलिओ का निधन 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

लॉस एंजिल्स। ‘गैंगस्टस पैराडाइज़’ म्यूज़िक वीडियो के लिए मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अमेरिकी रैपर कूलिओ का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। कूलिओ के मैनेजर जेरेज़ ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि दोस्त के घर के बाथरूम से कूलिओ के काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर उनके दोस्त ने उन्हें फर्श पर अचेत अवस्था में पाया। कूलियो को ‘गैंगस्टा के पैराडाइज’ और ‘फैंटास्टिक वॉयेज’ के लिए जाना जाता है। कूलियो की मृत्यु लॉस एंजिल्स के एक दोस्त के घर में हुई। लंबे समय से मैनेजर रहे जेरेज पोसी ने ये जानकारी दी। रैपर कूलियो का असली नाम आर्टिस लियोन इवे जूनियर था। रैपर कूलियो साल 1995 के चार्ट टॉपिंग गाने गैंगस्टा पैराडाइज के लिए फेमस थे।

बता दें कि, मैनेजर होने के साथ ही जारेज पोसी उनके करीबी दोस्त भी रहे हैं। रैपर कूलियो के मैनेजर जारेज पोसी ने कहा कि कूलियो बुधवार की दोपहर को अपने एक दोस्त के घर पर गए थे, जहां वो बाथरूम में बेसुध अवस्था में पाए गए। कूलियो को उनके सोलो परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें कई और भी अवॉर्ड्स मिल चुके थे। पिट्सबर्ग के साउथ में पेंसिल्वेनिया के मोनेसेन में जन्मे आर्टिस लियोन आइवी जूनियर, कूलियो कॉम्पटन, कैलिफोर्निया चले गए। उन्होंने नॉर्थ कैलिफोर्निया में कुछ समय बिताया, जहां उनकी मां ने उन्हें भेजा।

क्योंकि उन्हें लगा कि शहर बहुत खतरनाक है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र में रैप करना शुरू कर दिया था और 18 साल की उम्र में उन्हें पता था कि वो अपनी लाइफ के साथ क्या करना चाहते हैं। उनके करियर की शुरुआत साल 1994 में टॉमी बॉय रिकॉर्ड्स, ‘इट्स टेक अ थीफ’ पर उनके पहले एल्बम की रिलीज के साथ हुई। इसका शुरुआती ट्रैक, फैंटास्टिक वॉयेज, बिलबोर्ड हॉट 100 पर नंबर 3 पर पहुंच जाएगा। एक साल बाद, गैंगस्टा पैराडाइज नंबर 1 सिंगल बन जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...