शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

पंपलेट चस्पाकर मतदान का बहिष्कार, घोषणा की

पंपलेट चस्पाकर मतदान का बहिष्कार, घोषणा की  

आदर्श श्रीवास्तव             

लखीमपुर खीरी। विधानसभा का चुनाव हो, चाहे नगरपालिका का। शहर के मोहल्ला कमलापुर के टिंबर वाली गली के लोगों की मांग पर हर बार वोट मांगने आने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थत सड़क, नाली और पानी निकास की समुचित व्यवस्था कराने का वादा तो करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह मुड़कर पीछे नहीं देखते। इससे नाराज टिंबर वाली गली के लोगों ने इस बार विधानसभा चुनाव में अपने दरवाजों पर पंपलेट चस्पाकर मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की है। पंपलेट में साफ शब्दों में लिखा है कि वोट मांगने के लिए नेता और उनके कार्यकर्ता संपर्क न करें।

गोला रोड पर बसे मोहल्ला कमलापुरी के वाशिंदे काफी समय से पानी निकास की समस्या से जूझ रहे हैं। जरा सी बरसात में यहां की एक टिंबर टिंबर वाली गली तालाब में तब्दील हो जाती है। हालात यह हो जाते हैं कि सड़कों का पानी लोगों के घरों में भर जाता है। सड़क के नाम पर लगा खड़ंजा भी क्षतिग्रस्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...