गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

बीजेपी का संगठन, पूरी तरह से अराजनैतिक: टिकैत

बीजेपी का संगठन, पूरी तरह से अराजनैतिक: टिकैत   

भानु प्रताप उपाध्याय        

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि 10 मार्च को होने वाली गिनती भाजपा की 15000 वोट से शुरू होगी।जबकि विपक्ष की गिनती जीरो से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा है कि फूल सभी को पसंद है और कोक्को भी फूल बहुत भाते हैं। इसलिए कोक्को बीजेपी की वोट लेकर कहां चली गई है। इस बात का पता तो 10 तारीख को ही लगेगा। बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली में आयोजित की गई भाकियू की मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उसके ऊपर करारे हमले बोले और कहा कि वह अराजनैतिक है और उनका संगठन भी पूरी तरह से अराजनैतिक है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से सरकारी कर्मचारियों की वोट डली है, वह एक तरफा डाली गई है।

क्योंकि सरकार को ऐसे लोग प्रिय है जो उसे वोट देते हैं। जिन्होंने बीजेपी को वोट नहीं दिया है वह चाहे कुछ भी करें इससे सरकार को कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अब किसान 14 दिन के भुगतान के लिए भी तैयार नहीं है क्योंकि आजकल डिजिटल इंडिया का जमाना है तो किसान को इसी डिजिटल इंडिया के तहत गन्ना डालते ही भुगतान मिल जाना चाहिए। राकेश टिकैत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के भीतर बिजली की दरों के बीच 12 गुना अंतर है। सरकार जितनी एमएसपी पर खरीद करने के बाद कह रही है उसका एक लाख करोड़ रूपया कारोबारी की जेब में चला जाएगा। उन्होंने कहा है कि महंगी बिजली और कम दाम पर गन्ना बेचने वाला किसान अगर बीजेपी को वोट देना चाहता है तो हम क्या कर सकते हैं? भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि इलेक्शन में कौन हारेगा और कौन जीतेगा? यह तो आने वाला समय ही बताएगा। 

लेकिन हमें तो अपना संगठन मजबूत बनाना है, यदि हमारा संगठन मजबूत रहता है तो फिर किसान को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र मोनू को मिली जमानत पर कहा है कि सरकार की ओर से की गई लचर पैरवी की वजह से लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी को जमानत मिली है। पंचायत में काफी कम भीड़ जुटने के सवाल पर उनका कहना था कि हमने बहुत कम लोगों को बुलाया था। राकेश टिकैत ने कहा है कि भाजपा की सभाओं में भीड़ नहीं जुट रही है और यहां की फोटो वहां और वहां की फोटो यहां लगाकर प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से चार अंगुल ऊपर किसान लाठी रखेंगे, तभी वह बच पाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...