मंगलवार, 25 जनवरी 2022

नए लुक में धमाल मचाएंगी मारुति की स्विफ्ट कार

नए लुक में धमाल मचाएंगी मारुति की स्विफ्ट कार    

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। सस्ती और बेहतरीन लुक की वजह से बीते दो दशकों से लोगों की पसंद बनी मारुति की स्विफ्ट कार जल्द ही नए लुक में धमाल मचाने आ रही है। लोकप्रियता को भुनाने के लिए अब कंपनी ने फोर्थ जेनरेशन मॉडल को उतारने जा रही है। बाजार में जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा।

बता दें कि स्विफ्ट कार को हाल ही में ग्लोबल लॉन्च से पहले जापान में रेंडर सामने आया है। जिसके बाद अब लोग कार के मार्केट में आने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं।इस कार में पांच सीटिंग कैपेसिटी होगी। इसमें पीछे की तरफ लगाए गए डोर को एक अनोखे तरीके से तैयार किया गया है, जो देखने में काफी आकर्षक हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो साल 2022 सुजुकी स्विफ्ट इस साल के मध्य में जापान में दस्तक देगी।अपडेट स्विफ्ट के नए फिचर्स के बारे में बात करें तो कार में ज्यादा ड्राइविंग एबिलिटी को डेवलप किया जाएगा। वहीं इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर और 1.4-लीटर पेट्रोल डुअल जेट का इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन हाई पावर और टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबल होगा। कंपनी इसकी फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार कर सकती है।न्यू जनरेशन स्विफ्ट ग्लोबल मार्केट में पहुंचने से पहले जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। नई फीचर्स और एक झटके में ही लोगों का दिल जीतने वाली यह कार जल्द ही बाजार में आएगी। बता दें कि अभी तक कार के लॉन्च होने की डेट नहीं आई है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि इसी महीने कार को लॉन्च किया जा सकता है।


केंद्रीय कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, ऐलान   
अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को आने वाले दिनों में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्‍ते में जल्द बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही सरकार उनके 18 महीने के बकाये डीए एरियर पर भी बड़ा ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारी की न सिर्फ सैलरी बढ़ जाएगी, बल्कि बकाये एरियल मिलने से भी बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने से बकाये डीए पर एरियर नहीं दिया है। कर्मचारी लंबे समय से लंबित डीए डीए भुगतान की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अगर सरकार बकाये डीए का भुगतान कर देती है तो कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
कर्मचारी लंबे अरसे से डीए एरियर के अटके हुए पैसों की मांग कर रहे हैं। इस बीच खबरें आ रही है कि सरकार 26 जनवरी के आसपास इस मसले पर फैसला ले सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार एकमुश्त डीए बकाया का भुगतान कर सकती है।
अगर ऐसा होता है कर्मचारियों को 2 लाख रुपये तक का फायदा होगा। लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11880 रुपए से लेकर 37554 रुपए तक है। वहीं, लेवल-13 और लेवल-14 के लिए पैसा जोड़ा जाए तो एक कर्मचारी को डीए एरियर का 144200 रुपए से 218200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग और वित्त मंत्रालय के बीच इस सिलसिले में बातचीत हुई। हालांकि अभी कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। जेसीएम का कहना है कि सरकार से बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि इस मसले पर जल्दी ही कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ बात हो सकती है।

10वीं और 12वीं की परिक्षाएं आयोजित: सीबीएसई
अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की दसवीं और बारहवीं की टर्म वन की परीक्षाएं पिछले महीने ही आयोजित हुई हैं। अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। सीबीएसई की इन क्लासेस का रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य तरीकों से भी देखा जा सकता है। हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट डिक्लेयर करने की कोई खास तारीख घोषित नहीं की है पर ऐसा माना जा रहा है कि जल्दी ही परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा भी रिजल्ट देखने और मार्कशीट पाने के लिए कई और तरीके अपनाए जा सकते हैं। जानते हैं डिटेल में।
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के टर्म वन परीक्षाओं के नतीजे देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर तो जा ही सकते हैं साथ ही स्कोरकार्ड पाने के लिए डिजिलॉकर, उमंग एप्लीकेशन और एसएमएस का सहारा भी ले सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें सीबीएसई टर्म वन परीक्षाओं का आयोजन दसवीं कक्षा के लिए 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 के मध्य हुआ था। जबकि बारहवीं के लिए ये परीक्षा 01 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 के मध्य आयोजित हुई थी।
सीबीएसई की टर्म वन की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में संबंधित स्कूलों में ही आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं के रिजल्ट के आधार पर छात्रों को फेल या पास नहीं किया जाएगा। ये परीक्षा का पहला भाग हैं, जब दूसरा भाग आयोजित हो जाएगा, तब दोनों रिजल्ट्स के आधार पर छात्रों का फाइनल रिजल्ट तैयार होगा। इस बार बोर्ड ने परीक्षा को दो हिस्सों में बांट दिया था। पहले पार्ट की परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप थी और आयोजित हो चुकी है जबकि दूसरे भाग की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी और मार्च-अप्रैल में आयोजित करायी जाएगी, ऐसी संभावना है।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कियें
अकांशु उपाध्याय            नई दिल्ली। भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने के बीच राष्ट्रीय स्तर पर वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार स्थिर हैं। देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 25 जनवरी को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट की अलग-अलग दरों की वजह से विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2 दिसंबर 2021 के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर (मंगलवार) यानी 25 जनवरी 2022 को पेट्रोल का रेट 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...