शनिवार, 18 दिसंबर 2021

पीएम का भ्रमण कार्यक्रम, प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी

पीएम का भ्रमण कार्यक्रम, प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी 
बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम प्रयागराज पहुंचे। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। 
उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम क्षेत्र पहुंचे और मां गंगा की आरती के पश्चात बंधवा स्थित श्री बड़े हनुमान मन्दिर में आरती कर भगवान श्री हनुमान का आशीर्वाद लिया और कुछ देर मन्दिर कार्यालय में महंत बलवीर गिरी के साथ मुलाकात कर कुछ समय बिताया। पश्चात अपने नियोजित कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किये।

जिलाध्यक्ष सुशांत की अध्यक्षता में संपन्न हुईं बैठक
 बृजेश केसरवानी          प्रयागराज। महानगर अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव एवं जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमे की वरिष्ठ पदाधिकारियों के सहमति महानगर वरिष्ठ महामंत्री निखिल पांडेय एवं जिला वरिष्ठ महामंत्री अनूप वर्मा ने महिला शक्ति समूह से सुनीता चोपड़ा, पत्नी वरिष्ठ पार्षद कार्यकारिणी, नगर निगम स्मृति शेष सत्येंद्र चोपड़ा को महिला उद्योग व्यापार मंडल की महानगर अध्यक्ष एवं शिखा खन्ना समाजसेवीका को महामंत्री नियुक्त किया गया। जिसकी सहर्ष घोषणा करते हुए महानगर अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया एवं महानगर वरिष्ठ महामंत्री निखिल पांडे एडवोकेट सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए कहा की संगठन आपसे आशा करता हैं। 
आप संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपनी कमेटी को बनाकर संगठन की नीति पर कार्य करते हुए आगे बढ़ेगी। 
शनिवार के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी जिला कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, महानगर कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी, प्रशांत पांडे राजीव तिवारी केके गुप्ता र,आदि लोगों के संग महिला जिलाध्यक्ष रोशनी अग्रवाल जिला महामंत्री स्वरिका रीता सोढ़ी,रितिका गुप्ता,छाया शुक्ला, ,जूही श्रीवास्तव,मंजू गौतम, हेमलता वर्मा,आदि उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य पर अभद्रता के प्रयोग का आरोप लगाया
विजय कुमार        कौशाम्बी। जवाहर नवोदय विद्यालय टेवां के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य पर अभद्रता और अशब्दों के प्रयोग का आरोप लगाते हुए शनिवार को आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन की जानकारी मिलते ही एसडीएम मंझनपुर और क्षेत्राधिकारी विद्यालय परिसर पहुंचे हैं और छात्र छात्राओं को समझा-बुझाकर कार्यवाही का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त कराया है। आंदोलनरत छात्र छात्राओं का आरोप है कि उनकी शिकायतों का निस्तारण सही ढंग से नहीं होता है, भोजन की गुणवत्ता काफी खराब है। आंदोलनरत छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्य पर गम्भीर आरोप लगाया है। 
लेकिन इसके पीछे राजनीतिक साजिश की बू आ रही है। कुछ स्थानीय लोग प्रधानाचार्य पर नाजायज दबाव बनाना चाहते हैं और जब वह नाजायज दबाव में सफल नहीं होते हैं तो छात्र छात्राओं को विद्यालय की व्यवस्था के प्रति भड़का कर आंदोलन के लिए तैयार कर लेते हैं। जिससे स्थानीय स्तर के लोग प्रधानाचार्य पर नाजायज दबाव बनाकर अपने उद्देश्य को सफल कर सकें। आला अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि आंदोलनरत छात्र-छात्राओं से वार्ता करके उनके मन की बातों को कुरेद ले तो आंदोलन की रणनीति बनाने वालों का चेहरा बेनकाब हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...