मंगलवार, 2 नवंबर 2021

यूपी: जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

यूपी: जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
गोपीचंद     
बागपत। कल्याण भारती सेवा संस्थान के द्वारा विधिक साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नालंदा विद्यया पीठ नहरू रॉड बड़ौत में आयोजित किया गया। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने जानकारी देते हुये कहा कि यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागपत प्रभारी सचिव श्रीमती प्रगति सिंह, और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी (राष्ट्र लोक अदालत जनपद बागपत) श्रीमती शाजिया नजर जैदी व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागपत के श्री सुधीर कुमार के आदेशानुसार कल्याण भारती सेवा संस्थान के द्वारा जिले भर में जगह जगह आयोजि किया जा रहा है। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का प्रयास करना है। जिससे जनता को सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त हो सके। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने बताया कि यह विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आजादी के 75 वे अवसर पर, भारत अमृत महोत्सव के उपलक्ष में, सम्पूर्ण भारत में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक, चलाया जा रहा है। जिसमें सामाजिक संस्थाओं, अधिवक्ताओं व सरकारी विभागों और समाज के अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों व लॉ के छात्रों की सक्रिय सहभागिता से जनता को विधिक सेवाओं सम्बन्धी जानकारी व न्यायालय की कार्यशैली समझने व न्यालय में चल रही विधिक सेवाओं सम्बन्धी अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी को पोस्टर पम्पलेट और मोखिखता के आधार पर आमजन को देना है। 
कल्याण भारती सेवा संस्थान के निदेशक सुनील कुमार चौहान ने बताया कि नगर में बढ़ते फ्लू के प्रकोप से बचाव के लिये क्योर फाउंडेसन नई सड़क शास्त्री नगर मेरठ द्वारा निर्मित होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर का निःशुल्क  वितरण किया कल्याण भारती सेवा संस्थान कोरोना काल के प्रारम्भ से ही कर रही हैं और आज भी इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल के सभी स्टाफ के उत्तम स्वास्थ्य के लिये कल्याण भारती सेवा संस्थान की और से निःशुल्क वितरित किये गये।
स्कूल प्रबन्धक श्री वकार हुसैन ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु कानून को विस्तारपूर्वक समझते हुये महिलाओं के सामाजिक अधिकार के बारे में बताया और कहा कि कल्याण भारती सेवा संस्थान द्वारा जनहित व धर्मार्थ में   चलाई जा रही बेसहारा गोवंश सेवा और इम्युनिटी बूस्टर वितरण सेवा और विधिक जागरूकता पर रचनात्मक कार्यक्रम बड़े प्रभावकारी हैं। आज के बिगड़ते  सामाजिक माहौल में कल्याण भारती जैसी संस्थाओं की अत्यधिक आवस्यकता हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के बाद बड़ौत के सी- फील्ड में चल रहे दीपोत्सव मेले में श्याम 5 बजे से शाम आयोजन किया गया। जिसमे अनेको लोगों ने कार्यक्रम का लाभ लिया।
कार्यक्रम में संस्थान की ओर से गोपी चन्द सैनी के साथ सुनील चौहान, रणजीत फौजी, नीलम तोमर, साथ रहें।

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया

49 ग्राम सभा एवं 14 शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर कैम्पेन व विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
विजय कुमार   
कौशाम्बी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 49 ग्राम सभा एवं 14 शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर कैम्पेन व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जनपद कौशाम्बी में किया गया है। 
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से महिलाओं के अधिकार के सम्बंध में विषय पर विधिक साक्षरता एवं सहायता हेतू जागरूक किया।

गाजियाबाद: शौकीन लोगों के लिए ‘फायर मोमोज'

अश्वनी उपाध्याय       गाज़ियाबाद। जिलें में स्ट्रीट फूड का स्वाद अच्छे से अच्छे रेस्टोरेंट और होटल के शेफ को भी मात देता है। गाज़ियाबाद वाले वैसे ही फूडी माने जाते हैं। खाने-पीने के ऐसे ही शौकीन लोगों के लिए हम लेकर आए हैं ‘फायर मोमोज’। अभी तक आपने फायर पान देखा और खाया भी होगा, लेकिन आज हम आपको ‘फायर मोमोज’ के बारे में बता रहे हैं।

मोमोज के शौकिनों ने अभी तक स्टीम मोमोज, तंदूरी मोमोज, फ्राई मोमोज, पिज्जा मोमोज जरूर खाए होंगे। लेकिन, अगर आपने ‘फायर मोमोज’ नहीं खाया है तो अभी आप मोमोज की बेहतरीन वेराइटी से थोड़ा दूर हैं। गाजियाबाद के जयपुरिया मार्केट में बिकने वाले इस मोमोज का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पैदाइशी फूड ब्लॉगर नाम के एक इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है। इस वीडियो को 90 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं और लोगों के मजेदार कॉमेंट भी आ रहे हैं।


पूर्व विधायक मुल्तानी ने प्रेस को बयान जारी किया

गोपीचंद     बागपत। विधान सभा क्षेत्र बडौत 51 (जिला बागपत) के राष्ट्रीय लोक मंच के पूर्व विधायक प्रत्याशी अलीहसन मुल्तानी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि वर्ष 2022 में उप्र में विधान सभा चुनाव होने की संभावना है। वैसे तो इस चुनाव में अनेकों दल चुनाव लडेंगें लेकिन सबसे दिलचस्प बात ऑल इण्डिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमीन की है। क्योंकि इस चुनाव में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय सदर असददुदीन ओवेसी ने अपनी पार्टी को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया हुआ है। उनके इस ऐलान से सभी दलों में हड़कंप मचा हुआ है। इसलिये सभी पार्टी के नेता दबी जुबान से ओवेसी की आलोचना करते नजर आ रहें हैं और ओवेसी जी पर भाजपा का एजेन्ट होने का झूठा आरोप लगा रहें हैं और तर्क देते हैं कि मुसलमानों ने यदि ओवेसी की पार्टी ए आई एम आई एम को वोट दिया तो उप्र में फिर भाजपा की सरकार बन जायेगी। पूर्व विधायक प्रत्याशी अलीहसन मुल्तानी ने कहा कि वर्ष  2014 के बाद से उप्र में लोक सभा और विधान सभा चुनाव में लगातार भाजपा 3 बार चुनाव जीत चुकी है। जबकि इन चुनावों में ओवेसी जी की पार्टी एआईएमआईएम ने उप्र में कोई चुनाव नहीं लडा और फिर भी समाजवादी पार्टी चुनाव हार गई। अलीहसन मुल्तानी ने कहा कि 2014 से पूर्व भी उप्र में अनेकों बार भाजपा की सरकार बन चुकी हैं जबकि एआईएमआईएम ने उप्र में कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा। अलीहसन मुल्तानी ने कहा कि उप्र में सपा-भाजपा की चुनावी नूरा कुश्ती चल रही है। जो एआईएमआईएम एम के चुनाव मैदान में आने से खत्म हो जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सपा भाजपा के अन्दरूनी खेल को समझ चुकि है। प्रदेश की जनता व प्रदेश का युवा राजनैतिक बदलाव चाहता है। प्रदेश का युवा एआईएमआईएम के साथ है। इस बार एआईएमआईएम उप्र विधान सभा चुनाव 2022 में अपना परचम लहरायेगी। उन्होने कहा कि अपनी राष्ट्रवादी पार्टी एआईएमआईएम को कुछ मुस्लिम खुदगर्ज नेता भी बदनाम करने की कोशिश कर रहें हैं। ये नाकारे लोगों की नाकाम कोशिश है।


प्रयागराज: गंगा मैराथन का आयोजन किया गया 
बृजेश केसरवानी      प्रयागराज। मंगलवार को प्रयाग रेंज में जिला गंगा समिति के सौजन्य से चल रहे गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत प्रातः अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से इन्दिरा पार्क चौराहे तक गंगा मैराथन का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारम्भ श्री बी. आर. अहिरवार, वन संरक्षक, प्रयागराज व श्री शिपू गिरि , मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ में अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के खिलाड़ियों , गंगा टास्क फोर्स के जवानों व अन्य के साथ लगभग 200 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। जिला गंगा समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को दौड़ से प्रारम्भ के पूर्व टी - शर्ट व कैप भेंट की गयी। दौड़ में पुरूष वर्ग में श्री सागर सिंह प्रथम , श्री शनी निषाद द्वितीय , श्री रिशू पाल तृतीय व महिला वर्ग में कु. नीतू कुमारी प्रथम , कु. शिवानी चौरसिया द्वितीय तथा कु. दिव्या द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सक व एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी। ट्रैफिक विभाग द्वारा दौड़ के मार्ग में ट्रैफिक नियंत्रण का कार्य किया गया। अन्त में सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार वितरित कर दौड़ का समापन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री रमेश चन्द्र , प्रभागीय निदेशक , श्री संजय शर्मा , उप प्रभागीय वनाधिकारी , क्षेत्रीय वन अधिकारीगण व विभिन्न कर्मचारियों की देख-रेख में कीड़ा विभाग के अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। कार्यक्रम में गंगा टास्क फोर्स व नमामि गंगे के पदाधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। शाम 4.30 बजे से संगम घाट पर गंगा के संरक्षण व संवर्धन हेतु जन जागरूकता के प्रसार के लिए सैन्ड आर्ट कला का प्रदर्शन किया गया। जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा व कला की सराहना की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, दृश्य कला विभाग के सुपर सीनियर जोनू प्रजापति, अजय कुमार गुप्ता,मनोज कुमार, आशीष निशाद, सहयोगी  , बदल कुमार सृष्टि सिंह,अंगली यादव द्वारा सैंड आर्ट बनाया गया।* सायं 5.00 से 6.00 बजे के मध्य गंगा घाट पर उत्तर प्रदेश के मानचित्र की आकर्षक रंगोली तैयार करायी गयी तथा मानचित्र के चारो ओर दीप प्रज्जवलन किया गया। उसके बाद गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया जिसमें आरती समिति के पदाधिकारियों की देख - रेख में गंगा आरती की गयी। कार्यक्रम में वन संरक्षक प्रयागराज श्री बी. आर. अहिरवार , प्रभागीय निदेशक श्री रमेश चन्द्र , उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री संजय शर्मा , नमामि गंगे से श्री राजेश शर्मा व गंगा समग्र से श्री अमरीश व वन विभाग के कर्मचारियों व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...