बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

वाल्मीकि जयंती पर एयरपोर्ट का लोकार्पण किया

वाल्मीकि जयंती पर एयरपोर्ट का लोकार्पण    हरिओम उपाध्याय

कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर का उद्घाटन व लोकार्पण के उपरांत एयरपोर्ट पर उपस्थित सम्मानित जनता, देशी विदेशी मेहमानों व उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करतें हुए कहा कि कुशीनगर की जनता इस एयरपोर्ट के लिये काफ़ी समय से प्रतीक्षा किया है आज आप का यह सपना साकार होगया।प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली व पूज्य स्थली है यहाँ भारत के अलावा देश दुनिया के लिये आस्था केंद्र है इस लिये यहाँ देश विदेश के लोग आते जाते है और यहाँ पर्यटको को आने जाने मे असुविधा होती थी, लेकिन आज इस हवाई अड्डा के शुभारम्भ होते ही तमाम देशो व भारत के दूर दराज के लोगो को आने जाने मे सुलभता होंगी। श्रद्धा को अर्पित है। श्री लंका एयरलाइन्स का यहाँ आना बड़े गर्व की बात है। आज महा बाल्मीकि जयंती है जो हमारे लिये अतिमहत्त्वपूर्ण और गौरवान्वित होने वाला क्षण है l श्रीलंका से आये मेहमान स्वरुप महामहिम राष्ट्रपति गोत बाया राज पछे और वहां से आये सभी मेहमान का इस गौरव समय मे आना हमारे लिये ऐतिहासिक और गौरव की बात है।

लोकार्पण उद्घाटन समारोह को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने भी सम्बोधित किया l इस अवसर पर उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, सहित कई केंद्रीय व उत्तर प्रदेश के मंत्री तथा कई जनपदों के सांसद, विधायक व बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ साथ श्रीलंका देश से आये मेहमान,बौद्ध भिक्षु व गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

सफाईकर्मी की मौत की घटना निंदनीयः गांधी
हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगरा पुलिस की हिरासत में सफाई कर्मी अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना को निंदनीय बताते हुए प्रदेश सरकार से पूछा है कि किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय है।
बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में हो रही लोगों की मौत पर गहरी चिंता जताते हुए आगरा पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि पुलिस हिरासत में सफाई कर्मी की पीट-पीटकर हत्या करके उत्तर प्रदेश सरकार ने भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से पूछा है कि किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीट कर मार देना कहां का न्याय है? कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सफाई कर्मी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही किए जाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।

उल्लेखनीय है कि आगरा के जगदीशपुरा थाने के मालखाने में हुई 25 लाख रुपए की चोरी के मामले में सफाई कर्मी अरुण वाल्मीकि को मंगलवार को हिरासत में लिया था। बीती रात पूछताछ के दौरान अरुण वाल्मीकि की मौत हो गई है। पुलिस जहां इसे हार्ट अटैक से मौत होना बता रही है, वही पुलिस पर सफाई कर्मी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के आरोप लग रहे हैं। अरुण वाल्मीकि की पुलिस हिरासत में हुई मौत से आगरा के बाल्मीकि समाज के लोगों के बीच गहरा गम और गुस्सा है। जिसके चलते बवाल की आशंका की वजह से जगदीश पुरा थाने को फिलहाल पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। 

सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई 
मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जबलपुर, धार और बड़वानी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि धार में चार लोग गिरफ्तार किए गए। इसके साथ ही जबलपुर में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जबलपुर,धार और बड़वानी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। में चार लोग गिरफ्तार किए गए। में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...