बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

आर्यन की जमानत याचिका पर फैसला सुनाया

आर्यन खान की जमानत याचिका पर फैसला

कविता गर्ग       
मुंबई। मुंबई का सत्र न्यायालय मादक पदार्थ मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज बुधवार को अपना फैसला सुनाया।
आर्यन खान, उसके मित्र अरबाज मर्चेंट और छह अन्य को गोवा जाने वाले क्रूज पर दो अक्टूबर को मादक द्रव्यों के साथ पकड़ा गया था। मादक द्रव्य नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने उन्हें चरस, हशीश जैसे मादक द्रव्य रखने और सेवन करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था।
आर्यन खान की जमानत अर्जी पर 14 अक्टूबर को सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई थी, अदालत ने दो दिन की सुनवाई के बाद फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया था।
आर्यन खान की गिरफ्तारी के तुरंत बाद बचाव पक्ष ने स्थानीय अदालत में एक जमानत याचिका दायर की थी जिसे आठ अक्टूबर को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया था। स्थानीय अदालत द्वारा जमानत खारिज होने के बाद आर्यन की ओर से सत्र न्यायालय में याचिका दायर की गई थी।

रेप के आरोपी को 10 वर्ष कारावास की सजा  
हरिओम उपाध्याय       
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की स्पेशल जज पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में उसी के गांव के एक युवक को 10 वर्ष के सश्रम कारावास और 20000 रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
विशेष लोक अभियोजक भरत कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 11 सितंबर 2018 को अनूप शहर थाने में ग्राम वीरप की एक नाबालिग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ गांव के युवक विक्रम ने नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। नामजद युवक विक्रम को गिरफ्तार कर जेल भेजा विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया मुकदमे की अंतिम सुनवाई अपर जिला सत्र न्यायाधीश स्पेशल जज पोक्सो डॉक्टर पल्लवी अग्रवाल के न्यायालय में हुई।
गवाहों के बयान और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर स्पेशल जज पोक्सो डॉ पल्लवी अग्रवाल ने मंगलवार को विक्रम को लैंगिक अपराधों से बालकों के सुरक्षा अधिनियम व आईपीसी की धारा 376 के तहत किए गए अपराध का दोषी माना और उसे 10 वर्ष की सश्रम कैद और 20000 रूपये जुर्माने की सजा सुना दी।
गैंगस्टर पुजारी को फिलीपींस से गिरफ्तार किया 
मनीला। मुंबई और आसपास के इलाकों में वसूली और कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले वांछित गैंगस्टर सुरेश पुजारी को फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया है।
पुजारी को अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो एवं क्षेत्राधिकार विभाग के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। उस पर मुंबई में 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुंबई पुलिस ने पुजारी के करीब 15 सहयोगियों को हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि वह इस समय फिलीपींस में कहीं छिपा हुआ है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। वह मुंबई पुलिस, सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों की वांछित सूची में था। सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार को पुजारी की गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस अब उसके फिलीपींस से भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पर काम कर रही है।

यूपी: हिरासत में लिए गए सफाईकर्मी की मौंत हुईं
हरिओम उपाध्याय      

आगरा। थाने के मालखाने से हुई 25 लाख रुपए की चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए सफाईकर्मी की पूछताछ के दौरान मौत हो गई है। मामले का पता चलते ही बाल्मीकि समाज के लोगों का विरोध के लिए थाने पर जमावड़ा हो गया है। जिसके चलते थाने को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

आगरा के थाना जगदीशपुरा के माल खाने से हुई 25 लाख रुपए की चोरी के मामले में शक के घेरे के भीतर आए सफाईकर्मी को पुलिस द्वारा मंगलवार को हिरासत में लिया गया था। पुलिस हिरासत में की गई पूछताछ के दौरान देर रात सफाईकर्मी की मौत हो गई है। वैसे तो प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से सफाई कर्मी की मौत होने के कयास लगाए जा रहे हैं। मगर बाल्मीकि समाज के विरोध के चलते थाने पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये आरोपी के घर से चार लाख रूपये की बरामदगी की गई थी।

एसएसपी मुनिराज के अनुसार पूछताछ के दौरान सफाई कर्मी ने थाने के मालखाने में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था और इसी बीच उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सफाई कर्मी की मौत हो गई है। बवाल की आशंका के चलते आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स को जगदीश पुरा थाने पर बुलवा लिया गया है। जिसके चलते थाना जगदीशपुरा पुलिस छावनी के रूप में तब्दील हो गया है। उधर सफाई कर्मी की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में पुलिस खुद ही अपराध कर रही है तो भला अपराध कैसे रुकेगा? सच को छिपाने के लिए गिरफ्तार किए गए सफाई कर्मी की हत्या की गई है। हत्यारे पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...