रविवार, 17 अक्तूबर 2021

'छोटे मियां' के 23 साल पूरे होने पर खुशी जतायीं

'छोटे मियां' के 23 साल पूरे होने पर खुशी जतायीं

कविता गर्ग        
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के 23 साल पूरे होने पर खुशी जतायी है।
वर्ष 1998 में प्रदर्शित कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने लीड रोल निभाया है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन, राम्या, परेश रावल, अनुपम खेर और शरद सक्सेना ने भी अहम किरदार निभाएं हैं। रवीना टंडन ने फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज को 23 साल पूरे होने की खुशी में तस्वीरें शेयर की है।
रवीना ने फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के कई पोस्टर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिनमें वह फिल्म के को-स्टार अमिताभ बच्चन औऱ गोविंद के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रवीना ने कैप्शन लिखा, "23 साल के बड़े मियां छोटे मियां का वक्त उड़ गया। अमिताभ बच्चन औऱ गोविंदा जैसे दिग्गजों के साथ कई मजेदार यादें रही। इन मजेदार तस्वीरों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।"

हिंदी रीमेक में डबल रोल निभाते नजर आएंगे आदित्य

कविता गर्ग

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर तमिल हिट फिल्म 'थाडम' के हिंदी रीमेक में डबल रोल निभाते नजर आयेंगे। आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म तमिल हिट 'थाडम' की हिंदी रीमेक है। इस थ्रिलर जॉनर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे। वहीं मृणाल ठाकुर एक पुलिस वाले का किरदार निभाएंगी। वर्धन केतकर इस फिल्म से निर्देशन में अपना डेब्यू करेंगे। फिल्म को भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज और मुराद खेतानी का सिने 1 स्टूडियो बैनर प्रोडयूस कर रहा है।

टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हाथ में क्लैपबोर्ड लिए बीच में खड़े आदित्य रॉय कपूर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "दशहरे के इस शुभ दिन पर, हम लाइफ टाइम के एडवेंचर को शुरू करने के लिए तैयार हैं। तमिल हिट थाडम के हिंदी रीमेक की शूटिंग आज से शुरू हो रही है।" मृ़णाल ठाकुर ने कहा, "जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी, तो तुरंत पता चल गया कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने की जरूरत है। मेरा किरदार दिलचस्प है, और एक पुलिस वाले का रोल करना मेरी विशलिस्ट में हमेंशा से रहा है। यह मेरे सभी रोल से अलग होगा"


'उन्हें इश्क हो जाये' में नजर आयेंगे अभिनेता रावत 

कविता गर्ग       

मुंबई। अभिनेता रावत देव गोस्वामी सूफी अलबम 'उन्हें इश्क हो जाये' में नजर आयेंगे। रावत देव गोस्वामी को सलमान खान अभिनीत फिल्म बजरंगी भाई जान से पहचान मिली। रावत देव गोस्वामी ने अपनी मेहनत और जुनून के बदौलत अपनी पहचान बना ली है। उनकी राजस्थानी फिल्म डुगडुग टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा रही है। रावत देव गोस्वामी की हिंदी सूफी अलबम 'उन्हें इश्क हो जाए' इसी महीने रिलीज होगी। सूफी गानों से लबरेज इस अलबम के गानों की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, ओसियां समेत विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर की गयी है, जहाँ गाने में राजस्थान की कलाकृति एवं प्राकृतिक दृश्य को दिखाया गया है। गाने में दर्शकों को राजस्थानी परिवेश में सूफी की नवीन झलक देखने को मिलेगी। मशहूर सूफी सिंगर भूतेश जीना के सुमधुर आवाज से सजे इस अलबम में रावत देव एवं मॉडल मुस्कान सिंह की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। निर्देशक नरेंद्र सिंह चौहान, संगीत हरीश मेलन एवं मयंक पंवार है।


ऋतिक ने फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग शुरू की

कविता गर्ग        
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रौशन ने अपनी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग शुरू कर दी है।
सुपरहिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में ऋतिक रौशन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है। हिंदी रीमेक का निर्देशन भी तमिल 'विक्रम वेधा' के डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री ही करेंगे। फिल्म में सैफ अली खान तमिल स्टार आर माधवन का किरदार निभाते दिखेंगे, जबकि ऋतिक रोशन विजय सेतुपति के किरदार को निभाते दिखेंगे।
ऋतिक ने 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सनराइज की दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'नई शुरुआत का पहला दिन' और 'गुड लक' के साथ लाल दिल वाले इमोजी बनाया। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई एक तमिल फिल्म की रीमेक है।" बताया जा रहा है कि इस फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका निभाने के लिये ऋतिक ने अपने लुक्स, डिक्शन और बॉडी लैंग्वेज पर पूरी तरह से काम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...