बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

खेल: सुपर 12 में पहुंचने की कोशिश करेंगीं टीम

खेल: सुपर 12 में पहुंचने की कोशिश करेंगीं टीम
ढाका। बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद उत्साह से भरी स्कॉटलैंड की टीम ओमान के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले टी20 विश्व कप के ग्रुप बी लीग मैच में विजय अभियान जारी रखकर जीत के साथ सुपर 12 में पहुंचने की कोशिश करेगी। स्कॉटलैंड ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर उलटफेर किया और फिर मंगलवार को दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी पर 17 रन से जीत दर्ज की। इससे उसने सुपर 12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगा दिये हैं।
ओमान को सुपर 12 में पहुंचने के लिये स्कॉटलैंड को हराना होगा, लेकिन अगर वह हारता है तो फिर वह बांग्लादेश की पापुआ न्यू गिनी के हाथों अप्रत्याशित हार के दम पर ही आगे बढ़ पाएगा। पापुआ न्यू गिनी पहले ही अगले दौर की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। ग्रुप बी से अभी तीन टीमें स्कॉटलैंड, ओमान और बांग्लादेश दूसरे दौर में पहुंचने की दौड़ में बनी हैं और यहां तक कि पापुआ न्यू गिनी किसी चमत्कार के दम पर आगे बढ़ सकता है।
स्कॉटलैंड ग्रुप में शीर्ष पर है और ओमान पर जीत से वह नंबर एक पर रहकर आगे बढ़ेगा लेकिन अगर वह हार जाता है और बांग्लादेश की टीम पापुआ न्यू गिनी पर जीत दर्ज करती है तो फिर तीन टीमों के चार – चार अंक हो जाएंगे और ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर चोटी की दो टीमों का निर्धारण होगा। इन तीनों टीमों में ओमान का नेट रन रेट धनात्मक 0.613 है और ऐसे में उसे सुपर 12 में पहुंचने के लिये केवल जीत चाहिए। लेकिन ओमान के लिये स्कॉटलैंड पर जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा जिसका नेट रन रेट धनात्मक 0.575 है।
बांग्लादेश का नेट रन रेट धनात्मक 0.500 है तथा उसकी और ओमान की बड़े अंतर से जीत से स्कॉटलैंड बाहर भी हो सकता है। स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएटजर ने टूर्नामेंट से पहले अपनी टीम मजबूत करार दिया था और उनके खिलाड़ियों ने अब तक ऐसा प्रदर्शन किया है। कई क्षमतावान खिलाड़ियों की मौजूदगी में उसके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पर्याप्त विकल्प हैं। उसके पास रिची बैरिंगटन और कैलम मैकलॉयड जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं।
बैरिंगटन ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 49 गेंदों पर 70 रन बनाये थे और ओमान के गेंदबाजों को उनके सामने संभलकर गेंदबाजी करनी होगी। मैकलॉयड को 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है और वह स्पिनरों के खिलाफ स्कॉटलैंड के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। कोएटजर, मैथ्यू क्रास और आलराउंडर क्रिस ग्रीव्स की मौजूदगी में स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी मजबूत नजर आती है।
स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाजी विभाग में सफयान शरीफ, जोश डैवी, ब्रैड व्हील और अलॉय इवान्स हैं जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी मार्क वाट और ग्रीव्स संभालेंगे। मेजबान ओमान ने पापुआ न्यू गिनी पर जीत से अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी लेकिन उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा।
स्कॉटलैंड पर जीत दर्ज करने के लिये उसे तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजी में ओमान का दारोमदार जतिंदर सिंह और आकिब इलियास की सलामी जोड़ी पर टिका रहेगा जबकि गेंदबाजी में फयाज बट, बिलाल खान और कप्तान जीशान मकसूद पर बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने और विकेट लेने की जिम्मेदारी होगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

हमलावरों के परिवारों को जमीन देने का ऐलान 
काबुल। अफगानिस्तान  में तालिबान का कब्जा हुए अभी दो महीने ही बीते हैं और उसने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। तालिबान ने आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को जमीन देने का ऐलान किया है। ये आत्मघाती हमलावर वो हैं जिन्होंने अमेरिकी और अफगानी सैनिकों पर हमले किए थे। इतना ही नहीं, तालिबान ने इन आत्मघाती हमलावरों को इस्लाम और अपने देश के लिए 'हीरो' भी बताया है।
तालिबान के आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने ट्वीट कर बताया कि कार्यकारी आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने दर्जनों आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को इनाम देने का ऐलान किया है। खोस्ती ने ट्वीट कर बताया कि हक्कानी ने आत्मघाती हमलों में मारे गए लड़ाकों को 'शहीद और फिदायीन' बताते हुए उनकी तारीफ की है।
 हक्कानी ने आत्मघाती हमलावरों को 'इस्लाम और देश के लिए हीरो' भी बताया। सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान हक्कानी ने हमलावरों के परिवारों से मुलाकात की, उन्हें 10 हजार अफगानी (112 डॉलर) दिए और जमीन देने का वादा भी किया। खोस्ती ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं जिसमें हक्कानी परिजनों से मिलता दिख रहा है।
वहीं, इस मामले पर अफगानिस्तान की नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के विदेश संबंधों के प्रमुख अली मैसम नजारी ने ट्वीट कर कहा, सिराज हक्कानी ने आत्मघाती हमलावरों की तारीफ की, जिन्होंने पिछले 20 साल में हजारों अफगान नागरिकों की जान ली। और क्या सबूत चाहिए कि तालिबान एक आतंकी संगठन है जो एक ऐसी सरकार बनाने में असमर्थ है जो अफगान के नागरिकों का प्रतिनिधित्व कर सके।
एक ओर तालिबान एक जिम्मेदार सरकार स्थापित करने का वादा करता है और दूसरी ओर उसके ही मंत्री आत्मघाती हमलावरों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। तालिबान आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल अमेरिकी और अफगानी सैनिकों को खत्म करने के लिए करता था।

भूस्खलन की घटनाओं से 21 लोगों की मौंत हुईं
काठमांडू। नेपाल में बारिश ने तबाही मचायी हुई है। बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकि है। साथ ही 44 लोग लापता हो गये हैं। जिनकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। नेपाल में पिछले 24 घंटों स्थिति बारिश  व बाढ़ की के चलते स्थिति बिगड़ी हुई है। राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर है। अब 150 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। 
नेपाल के गृह मंत्रालय ने कहा कि देश के 19 जिले बाढ़ और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। देश में पहले ही मानसून के मौसम का अंत हो चुका था, लेकिन जलवायु में अचानक बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के चलते यात्रा, बिजली की सप्लाई और कृषि उपज की कटाई काफी प्रभावित हुई है।
नेपाल के न्यूज चैनलों में यह दिखाया जा रहा है कि पुलिसकर्मी किस तरह से काठमांडू के कुछ हिस्सों में रबर की नावों के जरिये बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ यह भी दिखाया जा रहा है कि नेपाल में भारी बारिश के बाद बाद कई सड़कें बह गईं हैं। इसी बीच नेपाली सेना के प्रवक्ता बिग्यान देव पांडे ने कहा, ‘हमने 150 से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला है और विभिन्न क्षेत्रों में बचाव के लिए स्टैंडबाय पर हैं। इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि नेपाल में बारिश इस सप्ताह के अंत तक जारी रहेगा।


तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
सिडनी। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।क्योंकि उन्हें लगता है कि फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण वह एशेज श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। पैटिनसन अभी 31 वर्ष के हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया की तरफ से 21 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं। वह घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया की तरफ से खेलना जारी रखेंगे। पैटिनसन हाल में विक्टोरिया के ट्रायल मैच में चोटिल हो गये थे। उनके घुटने में चोट लगी है।
क्रिकेट.काम.एयू के अनुसार पैटिनसन ने कहा, ”सत्र से पहले मैं वास्तव में एशेज के लिये दावा पेश करना चाहता था लेकिन आगामी सत्र के लिये मैं जैसी तैयारी चाहता था, मेरी तैयारियां वैसी नहीं रही।” उन्होंने कहा, ”अगर मैं एशेज का हिस्सा होता तो मुझे स्वयं से और अपने साथियों के साथ न्याय करना पड़ता। मैं उस स्थिति में नहीं पड़ना चाहता हूं जहां मुझे अपने शरीर से जूझना पड़े। यह मेरे और मेरी टीम के लिये अच्छा नहीं होता।”
पैटिनसन ने कहा, ”यह जानते हुए कि मैं अब केवल तीन या चार साल क्रिकेट खेल सकता हूं, मुझे लगा कि उच्च स्तर पर खेलने के बजाय मुझे विक्टोरिया की तरफ से खेलने, इंग्लैंड में कुछ मैच खेलने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने पर ध्यान देना चाहिए।”

पैटिनसन ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 81 और वनडे में 16 विकेट लिये। उन्होंने दिसंबर 2011 में मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सिडनी में खेला था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...