रविवार, 1 अगस्त 2021

नगर पालिका द्वारा ₹करोड़ों का बजट खर्च किया

कौशाम्बी। जल निकासी के नाम पर नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया गया है। जो बकवास साबित हो रहा है। पहली बारिश में ही नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में दर्जनों घरों में पानी घुस गया है और लोगों के दीवारे गिर रही हैं। पानी निकासी की व्यवस्था के नाम पर करोड़ों खर्च कर दिया गया है। जो पूरी तरह से बकवास साबित हो रहा है। ओसा गांव के तालाब और पुल में अवैध कब्जे के चलते बारिश का पानी ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है। लेकिन नगर पालिका परिषद मंझनपुर के जिम्मेदार बरसात के पानी के बहाव का समुचित प्रबंध नहीं कर सके हैं।जबकि जल निकासी के नाम पर नगर पालिका परिषद मंझनपुर के जिम्मेदारों ने करोड़ों का बजट खर्च कर दिया है। लोगों के घरों में पानी घुस जाने से मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। तमाम लोगों के घर गिरने शुरू हो गए हैं। नगर पालिका क्षेत्र मे कई लोगों के घरों की दीवारें गिर चुकी हैं। लेकिन फिर भी नगरपालिका के जिम्मेदार की नींद नहीं टूटी है।
ओसा क्षेत्र में तालाबो में अवैध कब्जे और पुलो के बंद होने से पानी नही निकल सका जनपद मुख्यालय मंझनपुर में भी तालाब और पुल पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। जिससे पानी का बहाव नहीं हो रहा है और सड़कें तालाब बन जाती हैं। जिससे ओसा सहित पूरे क्षेत्र के दर्जनो घरों में पानी भर गया है। पानी निकास को लेकर ओसा क्षेत्र वालो ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर को फोन किया। उपजिलाधिकारी ने मौके पर टीम भेज कर अवरुद्ध रास्ते की जेसीबी से साफ सफाई कर पानी निकालने की असफल कोशिश किया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर बवाल काटा है टीम को काफी विरोध भी देखने को मिला कोई कह रहा इधर से रास्ता नही है। पूर्व में जिधर से पानी बह रहा था उधर से ही साफ सफाई कर पानी निकाला जाना चाहिए मौके पर पहुचे नगर पालिका के कर्मियो द्वारा अभी टेम्परेरी पानी निकास किया गया जा रहा है। बाद में नाला नदी तक बनाना पड़ेगा। तभी समस्या से निजात मिलेगी यह कह कर नगर पालिका परिषद अपने नकारेपन पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।
ओसा में लवलेश कोरी, चंद्रभवन पाल, विशाल लोधी, आदि के मकानों में पानी भरा है, रास्तो में पानी भरा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में बाधा है लोगों ने एसडीएम से जलभराव की समस्या से शीघ्र निजात दिलवाने की मांग की है। 
तालाब व नालों पुलो पर दबंगों ने पक्के निर्माण कराकर बंद कर दिया है। जिससे बरसात के पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है। जलभराव से आम लोगों का रास्ता बंद हो गया है। गांव के दबंग व भू माफिया सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिए हैं। इसकी जांच करा कर गाँव के लोगो ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर से आवस्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
आर्यवीर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...