रविवार, 1 अगस्त 2021

इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए आभार जताया

राणा ओबराय                        
चंडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार व हरियाणा सरकार के वाईस चेयरमैन राणा ओबराय ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कर्मचारियों की तर्ज पर कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए आभार जताया। 
हरियाणा एक्रीडिटेशन कमेटी के सदस्य राणा ओबराय ने मुख्यमंत्री खट्टर से गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी इस योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा बहुत कम पत्रकारों को ही मान्यता मिली है। बड़ी संख्या में पत्रकार इस श्रेणी में नहीं आते। जबकि उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें निशुल्क चिकित्सा सेवा की अधिक जरूरत है, इसलिए बीमा और चिकित्सा सुविधा उन्हें भी मिलनी चाहिए। इसी के साथ हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण एवं प्रभावी सदन एक्रीडिटेशन कमेटी पिछले 8 से अधिक वर्षों से ठप्प पड़ा है। इस संदर्भ में कई बार सरकार से अपील की गई लेकिन अभी तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पाई अतः सरकार अविलंब मीडिया एक्रीडेशन कमेटी का पुनर्गठन करे।
प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने प्रदेश सरकार से पत्रकार कल्याण कोष की राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ किए जाने तथा पत्रकारों आकस्मिक निधन पर सरकार कम से कम 20 लाख रुपए परिजनों को अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की।
इसके साथ ही पत्रकारों की पेंशन योजना का सरलीकरण कर आयु की सीमा 60 वर्ष से घटाकर 56 वर्ष किए जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस भयंकर महंगाई के दौर में पेंशन राशि भी 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने की अपील की है। संजय राठी ने आगे कहा कि हरियाणा सरकार लंबे अरसे से लंबित ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ बनाकर अनुकरणीय पहल करे ताकि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता सुनिश्चित हो सके. पत्रकारों के साथ धमकी, मारपीट और हमले आदि की घटनाओं में वृद्धि पर उन्होंने चिंता जताई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...