सोमवार, 22 मार्च 2021

सीएम उद्धव इस्तीफा दें, रविशंकर ने की मांग

मनोज सिंह ठाकुर           
मुंबई। केंद्रीय कानून और न्याय व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की मांग की। प्रसाद ने पटना स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को प्रेसवार्ता कर उनसे इस्तीफा मांगा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के पत्र से उठे विवाद पर कहा है कि सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे या शरद पवार इस मसले पर क्या कर रहे हैं, इस बात को प्रदेश की जनता पूछ रही है। प्रसाद ने कहा कि सचिन वाजे को बचाने के लिए पूरी महाराष्ट्र सरकार लगी हुई है। जो बताता है कि महा विकास अघाड़ी की सरकार महाराष्ट्र में किस तरह से लूट-खसोट में लगी हुयी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल भ्रष्टाचार का मामला नहीं है। यह ऑपरेशन लूट है। रंगदारी एक अपराध है और अगर इस मामले में शरद पवार को ब्रीफ किया जा रहा है तो सवाल उठता है कि शरद पावर जब सरकार में नहीं हैं तो उन्हें किस बिनाह पर ब्रीफ किया जा रहा है। इसलिए एक सवाल यह भी उठता है कि शरद पवार ने अपने स्तर पर क्या कार्रवाई की? रविशंकर प्रसाद ने उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में चोर दरवाजे से सरकार बनाई है और लेटर बम के इस प्रकरण के बाद यह साफ़ हो गया है कि उद्धव ठाकरे सरकार अपना नैतिक अधिकार खो चुकी है। इस पूरे मामले पर सरकार को जवाब देने की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है। भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं रहेगी। महाराष्ट्र में सड़क पर उतारकर भाजपा प्रदर्शन करेगी और जो सच है। वह सबके सामने आकर रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...