शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

उपलब्धि: मजदूरी के बोझ तले दम तोड़ रहा बचपन

बच्चों से करवाया जा रहा है। काम जिम्मेदार मौन
संदीप मिश्र 
रायबरेली। ऊँचाहार एक ओर जहाँ गरीब श्रमिकों को जान जोखिम में डालकर निर्माण कार्य करना पड़ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर गरीब परिवार के नाबालिग बच्चों की मजबूरी का फायदा उठाकर ठेकेदार उनसे कम पैसों में मजदूरी करवाकर मोटी रकम कमाकर रहा है। नियम और कानून को तार-तार कर अपने आप को प्रभावशाली साबित रहे हैं। मामले में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी बेखबर हैं। हम यूँ ही नही कह रहे हैं। बाल मजदूरी करते हुए यह तस्वीर बयाँ कर रही है जो कैमेरे में कैद होकर हम तक पहुँची है। पूरा मामला दरसअल रायबरेली जिले के ऊँचाहार एनटीपीसी परियोजना द्वारा ठेकेदार के माध्यम से मलकाना गांव के निकट गन्दा नाला के ऊपर कराये जा रहे पुल निर्माण कार्य का है। जहाँ न सिर्फ बाल मजदूरी कराई जा रही बल्कि श्रमिकों की जान जोखिम में डालकर पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के पास सुरक्षा के तौर पर न ही हेलमेट है। न ही दस्ताने व जूते हैं। और ना ही सुरक्षा सम्बन्धी अन्य वस्तुएँ उपलब्ध हैं। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं। की किस तरह से श्रमिक अपनी जान पे खेलकर काम को अंजाम दे रहे हैं। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर एक श्रमिक ने बताया कि बीते वर्ष से चल रहे इस कार्य में ठेकेदार द्वारा मानकों को ताक पर रखकर घटिया मासले,व बिना गुणवत्ता की सरिया व आदि सामान का उपयोग कर निर्माण कार्य को दिनों दिन आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही बाल मजदूरी भी कराई जा रही है। पास के ही गाँव के किशोर गौरव को तस्वीरों में देखा जा सकता है। कि किस तरह से वह हथौड़ा चला रहा है। और अन्य काम कर रहा है। इस सम्बंध में जब जिम्मेदारों से सवाल किये गये तो सभी कैमेरे से बचते नजर आये लेकिन सवाल पूछने के दौरान अपने आप को कार्य का देखरेख बताने वाले कैलाश प्रजापति का वीडियो कैमेरे में कैद हो गया जो इस बात को स्वीकार रहा है। कि बाल मजदूरी हुई है। और श्रमिक बिना किसी सुरक्षा के निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पूरे मामले पर जब ऊँचाहार छण्ज्ण्च्ण्ब् ण् च्त्व् विजय कुमार से बात करनी चाही तो उन्होंने बाताया मै अभी छुट्टी पर हू मुझे वर्तमान कि जानकारी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...