शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

जिला सहकारिता विभाग का औचक निरीक्षण

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित जिला सहकारिता विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर को देखा जिसमें प्रशान्त आनन्द त्रिपाठी जे.ए के अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होने सहकारी समितियों के स्टॉक के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी सहकारी समितियों में खाद बीज की उपलब्धता बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद एवं बीज समय से उपलब्ध करायें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। जिलाधिकारी ने वसूली हेतु बड़े बकायेदारों की राशि का सत्यापन कराते हुए उनसे वसूली करने का निर्देश दिया है। उन्होंने क्षेत्रीय सहकारी समिति मंझनपुर एवं साधन सहकारी समिति चूहापीरन में बनाये जा रहे गोदामों का निरीक्षण करते रहने का निर्देश सहकारी अभियंताओं को दिया है। उन्होंने कहा कि गोदामो के हो रहे निर्माण कार्य में मटेरियल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। जिलाधिकारी ने आईसीडीपी के अन्तर्गत गोदामों के हो रहे निर्माण कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते पूर्ण हुए गोदामों में उर्वरकों के रख-रखाव करने एवं अधूरे गोदामो के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई बनाये रखने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, एआर कोऑपरेटिव अजीत सिंह, परियोजना निदेशक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...