शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

रिश्वत लेते यूआईटी के 3 अधिकारी गिरफ्तार

रिश्वत लेते यूआईटी के 3 अधिकारी गिरफ्तार, बिल पास करने के लिए मांगे थे 1 लाख रुपए


जयपुर। एसीबी की टीम ने गुरुवार सुबह भीलवाड़ा में तीन अधिकारियों को 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। तीनों यूआईटी के एसई रामेश्वर शर्मा, एक्सईएन संतोष शारदा और एईएन ब्रहमलाल शर्मा बताए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता की ओर से सूचना मिलने के बाद जयपुर एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार, एसई रामेश्वर शर्मा, एक्सईएन संतोष शारदा ने 75 हजार की रिश्वत ली। वहीं एईएन ब्रह्मलाल शर्मा ने 25 हजार की रिश्वत ली थी। तीनों आरोपियों ने बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। कुछ रुपए पहले ही लिए जा चुके थे। इस संबंध में शिकायतकर्ता एसीबी के पास पहुंचा। फिर एसीबी की टीम ने कार्रवाई कर तीनों अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पहले ले चुके थे, 1 लाख 25 हजार रुपए
एसीबी टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह मीणा ने कहा कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। कि यूआईटी भीलवाड़ा में उसके द्वारा करवाए गये विभिन्‍न निर्माण कार्यों के बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। इस पर मामले का सत्यापन करवाया गया तो यूआईटी अधीक्षण अभियंता रामेश्वर शर्मा ने परिवादी से 1 लाख 25 हजार रुपए प्राप्‍त किए। इसके साथ 75 हजार रुपए आगे देना तय हुआ। इसके साथ अधिशाषी अभियंता सतीश शारदा और सहायक अभियंता ब्रह्मलाल शर्मा ने भी 50 हजार रुपए मांगे। जिसमें दोनों को 25-25 हजार रुपए देना तय हुआ। आज परिवादी तयशुदा राशि 1 लाख रुपए लेकर रामेश्वर शर्मा के घर पहुंचा। जहां पर रामेश्वर शर्मा ने 50 हजार और सतीश शारदा व ब्रह्मलाल शर्मा ने 25-25 हजार रुपए रिश्वत ले ली। इस पर परिवादी की सूचना मिलते ही तीनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पूरी कार्रवाई एसीबी के डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में एसीबी के एडिश्नल एसपी नरोत्तम वर्मा के सहयोग से टोंक एसीबी के एडिश्नल एसपी विजय सिंह मीना ने अंजाम दिया। तीनों आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...