शनिवार, 3 अक्तूबर 2020

आजाद ने बोला योगी सरकार पर हमला

चंद्रशेखर आजाद का योगी सरकार पर हमला बोले दलितों को अपनी सुरक्षा खुद करने के लिए 20 लाख लाइसेंसी हथियार दे सरकार।


लखनऊ। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने हाथरस मामले को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जातिवादी है। इसलिए न्याय नहीं हो रहा है और पीड़ितों को मारा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ करना उससे भी बड़ा अपराध है। एविडेंस को खत्म करने के लिए ऐसा किया गया। उन्होंने कहा कि "मैं अपनी मां से वादा करके आया हूं कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा मैं घर नहीं आऊंगा।"
इसके साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दलितों को 2000000 लाइसेंसी हथियार मिलने चाहिए ताकि वह अपनी सुरक्षा खुद कर सके। मैं वाल्मीकि समाज से कहूंगा कि जब तक इंसाफ ना मिले तब तक सफाई ना करें काम पर ना जाए।
आपको बता दें कि हाथरस मामले को लेकर शुक्रवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर बड़ा प्रदर्शन हुआ था। जिसमें चंद्रशेखर भी शामिल हुए जहां उन्होंने इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में रोजाना होने की मांग भी रखी और कहा कि इस मामले में जो दोषी है उन्हें जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए ताकि दूसरे लोग इस तरह का प्राप्त करने से पहले डरे।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...