मंगलवार, 25 अगस्त 2020

मेकअप उतारने के लिए 'बेबी ऑयल'

रायपुर। बेबी ऑयल बच्चों की मालिश के लिए ही नहीं बल्कि आपके लिए भी लाभप्रद है। बेबी ऑयल को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। 


मेकअप रिमूवर : हैवी मेकअप उतारने के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। चेहरे को गीला करते हाथ में 3-5 बूंद बेबी आयल लें और इसे अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करें और जब तक मेकअप मेल्ट ना हो तब तक करेंं। इसके बाद वेट टिशू से इसे साफ कर लें औऱ अपना चेहरा धो लें।


नाइट मॉइश्चराइजर : रात में सोने से पहले बेबी ऑयल को बतौर मॉइश्चराइज़र के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल ये दूसरे ऑयल के मुकाबले जल्द चेहरे पर अब्जॉर्ब होता है और इसमें विटामिन ई होता है, जिससे आपके डार्क सर्कल्स कम होते हैं। साथ ही आपके चेहरे की डैमेज्ड स्किन भी रिपेयर होती है। इसलिए रात में इसे लगाकर छोड़ दें ये आपके चेहरे के लिए बहुत अच्छा है।


साज ऑयल : बेबी ऑयल बच्चों के लिए होता है लेकिन इसका इस्तेमाल आप बड़ो के लिए भी कर सकते हैं। अगर आपको भी थोड़ा सा रिलैक्स होना है तो आप इस तेल से खुद की मसाज कर सकते हैं। आप अपने हाथों-पैरों की मसाज कर सकते हैं। इससे आपको अच्छी नींद आएगी। मसाज के बाद अगर आप शॉवर लेते हैं तो काफी रिलैक्सड फील करते हैं।


हेयर सीरमः जब आप शैम्पू करते हैं और बाल उसके बाद भी ड्राय, रफ होते हैं तो इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बालों को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने के लिए आप बेबी ऑयल एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। शैंपू और कंडीशनिंग के बाद जब बाल हल्के गीले रह जाए तो 2-3 बूंद बेबी ऑयल लेकर इसे टिप्स और बालों की लेंथ पर लगाए। इससे आपके बाल स्मूथ रहेंगे और उनमें शाइन भी आएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...