गुरुवार, 13 अगस्त 2020

कीड़गंज में हुआ दधिकांदो मेला स्थागित

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। प्राचीन श्री दधिकांदो मेंला कमेटी शंकर लाल भार्गव मार्ग कीडगंज का दधिकांदो मेला इस वर्ष नही मनाया जाएगा। अनन्त चतुर्दशी के दिन होने वाला यह मेले पर कोविड 19 (कोरोना)के कारण प्रसाशन ने रोक लगा दी है। यह जानकारी श्री प्राचीन दधिकांदो मेला कमेटी के उपाध्यक्ष व दल संयोजक पंडित अंकुश शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय ने इस पर विचार विमर्श के लिए हम सबके साथ बकायदे संगम सभागार में मीटिंग की जिसमे उन्होने इस घातक बीमारी से लड़ने के लिए जनता से सहयोग मांगा है और अपील की है कि इसवर्ष दधिकांदो मेला सूक्ष्म तरीके से मनाया जाए प्रशासन की गाइड लाइन भी जारी की गई है जिसमें सिर्फ भगवान के पूजन को कमेटी के 5 लोगों के द्वारा करने की बात कहीं गई है। कमेटी के अध्यक्ष प्रण णविजय सिंह ने इस बात का समर्थन करते हुए सब से अपील की है की है कि सभी लोग अपने घर में रहकर त्यौहार मनाए इस दौरान महामंत्री सत्येंद्र तिवारी ने कहा है कि हम जनता को जूम एप के जरिए पूरे पूजन व वैदिक अनुष्ठान का वीडियो प्रसारित करने का कार्यक्रम बना रहे हैं।         



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...