गुरुवार, 13 अगस्त 2020

25 करोड़ के 13 मकान चिन्हित, रिपोर्ट

25 करोड़ के 13 मकान चिन्हित, डीएम को भेजी रिपोर्ट


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद फिलहाल जेल में बंद हैं लेकिन उनकी मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों का पता लगाकर पुलिस उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने की कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही उनकी पत्नी और बेटों के नाम से अब तक 13 मकानों को चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत सीज करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। इसकी कीमत 25 करोड़ के लगभग बताई जा रही है। हालांकि अभी फाइल डीएम कार्यालय में लंबित है।
अतीक गैंग के सदस्यों की अवैध संपत्ति पता लगाकर पुलिस उस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। इससे पूर्व भी पुलिस इस तरह की कार्रवाई कर चुकी है। गौरतलब है कि कुंभ 2019 की शुरुआत में ही पता चला था कि अतीक अहमद के भाई अशरफ ने जानसेनगंज चौराहे के समीप स्थित एक पुराने जर्जर मकान पर कब्जा कर लिया है। पुलिस प्रशासन ने मिलकर विवादित मकान पर बुलडोजर चलवा कर उसे जमींदोज कर दिया। तब अतीक के बड़े बेटे उमर ने पत्रकार वार्ता कर बताया था कि अशरफ ने उस मकान को खरीदा था। वर्तमान में उमर देवरिया जेल कांड में फरार चल रहा है। उस पर सीबीआई की ओर से दो लाख का इनाम है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...