शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

पौधारोपण, विभाग की गंभीरता जरूरी

पौधारोपण के लिए जन जागरूकता एवं वन विभाग की गंभीरता ज़रुरी है। फतेहराम शर्मा


रतन सिंह चौहान


पलवल। होडल की सामाजिक संस्था आर एस योगा संस्थान मैं पौधारोपण कार्यक्रम के तहत औषधीय पौधों का पौधा रोपण किया। संस्था के संस्थापक सदस्य फतेह राम शर्मा ने कहा कि लोग पर्यावरण तो स्वच्छ चाहते हैं, लेकिन स्वच्छता को गंभीरता से नहीं लेते हैं। राज्य। सरकारें कितना भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करें, लेकिन वह तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक पौधा रोपण करने वाले लगाए गए पौधों के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने की पहल और सजगता नहीं दिखाएंगे।
संस्था के सदस्यों ने सरकारी स्कूल के प्रांगण में नीम के वृक्षों के नीचे गिलोय औषधि वेल रोपण किए और लोगों को पर्यावरण के अनुकूल फल, छायादार वृक्ष और औषधीय पौधों को रोपित करने की सलाह दी। सरकार एक बार फिर बड़े पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है। प्रतिवर्ष लाखों पौधे लगाए जाते हैं लेकिन धरातल पर वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो गई है।वन विभाग स्वयं लगाए गए पौधों के प्रति गंभीर नहीं दिखाई देता। पौधारोपण करने वालोें को जिम्मेदारी निभानी होगी तभी धरातल पर कार्यक्रम की सच्ची झलक दिखाई देगी।
स्वाभिमान ट्रस्ट के सदस्य उदयपाल ने कहा पर्यावरण संरक्षण का सर्वोत्तम उपाय पौधारोपण को माना जाता है। वृक्ष  प्रकृति का अनमोल उपहार है। पेड़ मानव जीवन के लिए अपरिहार्य है। पेड़ बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करते हैं और वर्षा लाने में सहायक है। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक घरों में औषधीय पौधों को लगाना चाहिए और उनकी अच्छे से देखभाल करना चाहिए।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...