शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

रिहाई के लिए चला हस्ताक्षर अभियान

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन की रिहाई के लिए चला हस्ताक्षर अभियान।


म्योहर कौशाम्बी। कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के उत्तर प्रदेश चेयरमैन शहनवाज आलम की रिहाई के लिए तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान में आज कांग्रेसियों ने कैंप कार्यालय कसेंदा गांव में अभियान चलाया। पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने कहा कि शहनवाज आलम  को मजलूमों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ उठाने के लिए जेल भेजा गया है और पूरी पार्टी उनके लिए आंदोलन कर रही है, जिला चेयरमैन तमजीद अहमद ने कहा कि किसी भी कीमत पर अल्पसंख्यकों कि आवाज़ दबने नहीं दी जाएगी और जब तक प्रदेश चेयरमैन की रिहाई नहीं होगी आंदोलन चलता रहेगा।


इस मौके पर मजहर लाईक,कामरान अज़ीम, मती उल्ला, इम्तेयाज अख्तर, तौहीद अहमद, सरवन यादव, सन्नी चौधरी, फैसल, नफीस, मुनव्वर, दिलशाद, अकील, मंज़र,मोहम्मद शाद, निक्के, समशाद, दुन्ने, अकमल,  आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


सुशील दिवाकर 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...