गुरुवार, 9 जुलाई 2020

अवैध रोलिंगः आना-जाना हुआ दुश्वार

अवैध ठेलो के बाद अवैध रेलिंग से गोलमार्किट हुई जाम निकलना हुआ दुष्वार लोग परेशान
भानु प्रताप उपाध्याय
मुज़फ्फरनगर। गोलमार्किट से गुर्जने वाले लोग पहले अवैध ठेलों से परेशान थे और अब रास्ते मे लगी रेलिंग से परेशान है। जिला प्रसासन इस और ध्यान दे गोलमार्किट से आने ,जाने वाले रास्ते पर ही कुछ लोगो ने रेलिंग लगाकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। जिससे वहां से आने, जाने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आखिर किसकी अनुमति से रास्ते मे रेलिंग लगाई गई या लगाने वालो को कानून का नही है डर बड़ा सवाल सूबे में योगी सरकार आने के बाद लोगो को उम्मीद थी कि कई भी अवैध कब्जा नही होगा पर मुज़फ्फरनगर की गोलमार्किट में तो सरकारी रास्ते पर ही रेलिंग लगाकर कब्जा कर दिया। इससे पहले यहाँ ठेलो को लेकर विवाद रहता था कि ठेलो से जाम रहता है एक बार ठेलों को हटाया भी गया था। पर फिर से ठेले लगने लगे कहा ये भी जा रहा है कि दोबारा ठेले लगने में पुलिस की मेहरबानी है। 
गोलमार्किट का रास्ता अवैध ठेलो ,अवैध  रेलिंग ओर रास्ते पर ही वाहन खड़े रहने की वजह से जाम रहता है। जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे जिससे लोगो को जाम से मुक्ति मिल सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...