बुधवार, 3 जून 2020

लोनी क्षेत्र के भ्रष्टाचार का नया अध्याय

आकांक्षा उपाध्याय 

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र सदैव सुर्खियां में बना रहा है क्योंकि  यहां की राजनीति और नीति भ्रष्टाचार से प्रेरित है। अभी-अभी  राशन वितरण में किए गए अप्रत्याशित भ्रष्टाचार की सरसराहट शांत भी नहीं हुई है। भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक नई भ्रष्टाचार गाथा जनता के सामने प्रस्तुत है। इस प्रकार की स्थिति में क्षेत्र की जनता ऐसे भ्रष्ट नेताओं से अपने विकास की कामना किस प्रकार से कर सकती है या ऐसे नेता जिनके पास नेतृत्व का दृष्टिकोण ही नहीं है। जो जनता को लूटने के अलावा और कुछ सोचते ही नहीं है। क्या ऐसे नेतृत्व से हम अपने विकास की अपेक्षा कर सकते हैं? मुझे लगता है नहीं,  लेकिन इसके बावजूद भी अपने इन जनप्रतिनिधियों को आप को झेलना ही होगा। क्योंकि आप भोली-भाली जनता है और आप कुछ भी नहीं जानती है और ना कुछ समझती है। आपके ही अधिकार का हनन हुआ है। आपके ही सामने आपके राशन पर डकैती डाली गई है और आप चुपचाप इस भ्रष्ट आचरण को सहन कर रहे हैं। हो सकता है कल आपके ऊपर  इस से भी बड़े अत्याचार किए जाए। उस समय आप चिल्ला- चिल्लाकर भी कहेंगे तो भी आपकी कोई सहायता नहीं कर सकता। क्योंकि जो स्वयं अपनी सहायता नहीं कर सकता, उसकी कोई भी सहायता नहीं कर सकता है। अत्यधिक आश्चर्य की बात है कि माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर  जोकि भ्रष्टाचार व गलत काम करने वालों को व दलाली करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते। आज वो ऐसे भ्रष्टाचारी के साथ नजर आ रहे है जिसने गरीब सफाई कर्मचारियों के हक़ के 500 रुपये में से 200 रुपये लेकर अपने निजी पार्टी के लिए डकार लिए। ऐसा भ्रष्टाचारी जिसके खिलाफ सबूत आंखों के सामने है। बावजूद उसके क्या उसे स्थानीय पुलिस इसलिए नहीं गिरफ्तार कर रही है कि यह व्यक्ति विधायक के साथ फोटो खिंचवाकर वायरल कर रहा है। विधायक इतना होने पर भी खामोश है, लोनी की जनता सब देख रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...