गुरुवार, 4 जून 2020

हरियाणा में लगातार आ रहे पॉजिटिव केस

चार दिन से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे पॉजिटिव केस


दादरी में हो चुकी है एक मौत


चंडीगढ़। हरियाणा के मैट्रो शहरों व कस्बों के बाद अब कोरोना की गावों में एंट्री हो गई है। पिछले चार दिन के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव रोगी आ चुके हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अगर कोरोना इसी रफ्तार से फैलता रहा तो न केवल स्थिति अनियंत्रित होगी बल्कि इससे शहरी लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ेगा। लॉकडाउन फाइव के दौरान हरियाणा के लगभग सभी जिलों में दैनिक गतिविधियों का संचालन शुरू हो चुका है। ग्रामीणों की शहरी क्षेत्रों में तथा शहरी लोगों की पड़ोसी राज्यों में एंट्री समाान्य तौर पर हो रही है। हरियाणा में करीब साढे छह हजार गांव हैं। जिनमें से करीब पांच हजार गांव ऐसे हैं जहां के लोगों को अपनी दैनिक उपभोग की वस्तुओं के लिए शहरों में आना पड़ता है।


ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की एंट्री हरियाणा के लिए खतरनाक संकेत है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भिवानी जिले गांव नाथूवास में तीन व तिगड़ाना गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। भिवानी जिला में अब तक 20 से अधिक कोरोना पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्रों से आ चुके हैं। हरियाणा के दादरी जिला के चांगरोड, सावड़, छपार, ढाणी फौगाट, गांव भागवी,नीमली, पैंतावास खुर्द व खातीवास, घिकाड़ा आदि गांव कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...