गुरुवार, 4 जून 2020

79 लाख घरों तक पहुंची 'मेडिकल टीम'

लखनऊ। 3 जून को बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि 5 करोड लोगों की अब तक स्क्रीनिंग हो चुकी है। करीब 79 लाख घरों तक मेडिकल टीम पहुंची है। एक लाख मेडिकल टीमें कर रही हैं स्क्रीनिंग, आशा बहुओं को भी स्क्रीनिंग में लगाया गया है, ग्राम पंचायत स्तर पर बनाई गई है निगरानी समिति, प्रवासियों के आने की जानकारी देने के मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश, प्रदेश में एक लाख 12 सौ 36 आइसोलेशन बेड उपलब्ध है, प्रदेश में 3 अस्पताल में 72934 बेड की व्यवस्था की, L 2 75 अस्पतालों में 16212 बेड, L3 के 25 अस्पतालों में 12090 बेड, संक्रमितों के लिए 2000 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। अब तक यूपी लौटे 30 लाख प्रवासी श्रमिक, यूपी में तेजी से बढ़ रहा है जांच का दायरा, रोज 10 हज़ार लोगों की हो रही है जांच। 15 जून से प्रतिदिन 15 हज़ार लोगो की जांच होगी, 30 जून से प्रतिदिन 20 हज़ार लोगों की होगी जांच, जो अस्वस्थ मिले उसे तुरंत भर्ती किया जाए।



  • जीत नारायण


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...