शुक्रवार, 8 मई 2020

पीपीई की कमी, 'केयर वर्कर' को हटाया

पीपीई की कमी का मुद्दा उठाने पर 'केयर वर्कर' को हटाया


लंदन। ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की भारतीय मूल की सांसद नादिया व्हिटोम ने दावा किया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उन्हें 'केयर वर्कर' (लोगों की देखभाल) के काम से हटा दिया गया क्योंकि उन्होंने निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की कमी का मुद्दा उठाया था।


नादिया ने इस महामारी के खिलाफ जंग में अंशकालिक रूप से 'केयर वर्कर' का काम शुरू किया था. नॉटिघम से सांसद नादिया अब एक अभियान चला रही हैं ताकि ऐसे लोगों को अपनी बात कहने के लिए प्रोत्साहित किया जाए जो सुरक्षा उपकरणों की कमी का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीपीई की कमी का मुद्दा उठाने पर उन्हें काम से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी बात नहीं है, न ही किसी एक व्यक्ति की बात है और न ही किसी नियोक्ता की बात है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...