शुक्रवार, 8 मई 2020

दुबईः उड़ानों में कुल 354 स्वदेश लौटेगें

UAE से भारतीयों की वापसी शुरू


कोविड-19ः 177 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का विमान यूएई से रवाना


अबू धाबी। दुबई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारतीयों को ला रहीं दो में से एक उड़ान 177 भारतीयों को लेकर केरल के लिये रवाना हो गई है। इन दो उड़ानों में कुल 354 भारतीय स्वदेश लौटेंगे। इनमें दो जुड़वां बच्चे और 11 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। दरअसल, भारत ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू अंतरराष्ट्रीय यात्रा लॉकडाउन के बीच विदेशों से अपने फंसे हुए नागरिकों को वापस लाने के लिये अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है।


इसे ‘वंदे भारत अभियान’ नाम दिया गया है. एअर इंडिया की उड़ान संख्या IX452 अबूधाबी से कोच्चि के लिये उड़ान भर चुकी है. इसके बाद एअर इंडिया का ही एक और विमान दुबई से कोच्चि के लिये रवाना हुआ.
स्पेन में रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में कमी आयी
स्पेन में जारी कोविड-19 लॉकडाउन को दो सप्ताह आगे बढ़ाने की संसद से मंजूरी मिलने के बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से रोज हो रही मौतों की संख्या में कमी आयी है. स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बतासया कि गुरूवार को कोविड-19 से 200 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 26,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. स्पेन में पहले जहां एक दिन में 900 से ज्यादा लोगों की मौत कोविड-19 से हो रही थी, वह अब कम होकर 200 पर आ गयी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...