गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

चेयरमैन से दुर्व्यवहार, इंस्पेक्टर निलंबित

इंस्पेक्टर को चेयरमैन से दुर्व्यवहार करना पड़ा महंगा, एसपी ने किया लाइन हाजिर


पीलीभीत। एक तरफ लॉक डाउन के दौरान जिस तरह से डॉक्टरों व पुलिस पुलिस की छवि काफी तेजी से उबर रही थी वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन काफी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे थे पुलिस प्रशासन की अब की बार पीएम मोदी जी ने भी काफी प्रशांत करते हुए दिखाई दे रहे थे यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते हुए दिखाई दे रहा है इन दिनों इस वीडियो का खूब चर्चा हो रहा है यह वीडियो के बारे में बताया जा रहा है यह वीडियो जहानाबाद क्षेत्र का है वीडियो मैं भी कुछ पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं जो लगातार घर के बाहर खड़े होकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं इस वीडियो में पीछे से एक महिला समेत कुछ अन्य आवाज भी सुनने को मिल रही हैं बताया जा रहा है कि यह वीडियो जहानाबाद चेयरमैन आवास के पास का है यह मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो उन्होंने इस वायरल वीडियो को लेकर एक जांच बैठा दी थी इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने जहानाबाद इंस्पेक्टर को दोषी मानते हुए उनको देर रात लाइन हाजिर कर दिया ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले कोतवाल जहानाबाद मनीराम सिंह को तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के अनुमोदन पर लाइन हाजिर कर दिया गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में है वीडियो संज्ञान में ले लिया गया है जिसे लेकर राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई जा रही है जांच आते हैं उच्च कार्रवाई की जाएगी आपको बताते चलें 27 अप्रैल की रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो जिले में हड़कम्प मच गया । वीडियो में जहानाबाद कोतवाली प्रभारी मनीराम सिंह अपने दलबल के साथ महिला चेयरमैन ममता के घर पर पहुंचे और जमकर गाली गलौज किया । चेयरमैन का आरोप था कि पुलिस उनके घर में घुस कर तोड़फोड़ की और नकदी भी उठा ले गए मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने जांच बैठा दी थी।


रिपोर्टर-इफ्तिखार अहमद


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...