गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

ऋषि कपूर भी हारे जिंदगी की जंग

कल इरफान खान के निधन के बाद आज बॉलीबुड को लगा एक और झटका दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर हारे ज़िन्दगी की बाज़ी 67 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
शेख़ नसीम 


मुंबई। बेहतरीन एक्टर इरफान खान के आकस्मिक निधन की खबर से अभी बॉलीबुड उभरा भी नही था की आज एक और बुरी खबर ने बॉलीबुड को झकझोर के रख दिया मशहूर और दिग्गज अभिनेता आज मुंबई के अस्पताल में कैंसर की बीमारी के चलते ज़िन्दगी की बाज़ी हार गए उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया की ऋषि को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी पिछले कुछ दिनों से वो मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे आज उनका निधन हो गया हैं सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके ऋषि कपूर के निधन की खबर दी। भारतीय सिने जगत के साथ ही ऋषि कपूर के फैन्स भी उनके निधन से स्तब्ध हैं पूरे बॉलीबुड में इस समय शोक की ऐसी लहर उठी हैं जो अभी थमने का नाम नही ले रही हैं ऋषि कपूर की आयु 67 वर्ष की थी।


ऋषि कपूर विगत कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे और अभी इंग्लैंड से कैंसर का इलाज कराकर लौटे थे। आज सांस लेने की तकलीफ की वजह से ऋषि कपूर ने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली।


ऋषि कपूर ने बॉलीबुड में ऐसे समय इंट्री की जब सुपर स्टार राजेश खन्ना का बॉलीबुड पर राज था उसके बाद सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के राज में भी ऋषि कपूर अपनी जगह बनाने में सफल रहे। 1970 में मेरा नाम जोकर से बतौर बाल कलाकार के रूप में ऋषि कपूर ने अपनी फिल्मी यात्रा शुरू की ये फ़िल्म उनके पिताजी राजकपूर ने बनाई थी जो खुद उस फिल्म के हीरो थे। 1973 में उनके पिताजी राजकपूर ने बतौर नायक ऋषि कपूर को लेकर बॉबी फ़िल्म बनाई जो एक लव-स्टोरी फ़िल्म थी इस फ़िल्म से डिंपल कपाड़िया को ऋषि कपूर के साथ लॉन्च किया गया था बॉबी ने ताबड़तोड़ कमाई करके 1973 की सुपरहिट फिल्मों की फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज करवाया इस फ़िल्म के लिए ऋषि कपूर को सर्वश्रेष्ठ नायक का फ़िल्म फेयर अवार्ड मिला था इसके बाद ऋषि कपूर ने एक के बाद एक सफल फिल्मों में काम करके अपने अभिनय का लोहा मनवाया।


*ऋषि कपूर की कुछ बेहतरीन और यादगार फिल्में।* बॉबी,अमर अकबर एंथोनी,बदलते रिश्ते,कुली,नसीब,कभी-कभी,प्रेमरोग,तवायफ,नगीना,चाँदनी, दामिनी,बोल राधा बोल,ज़हरीला इंसान,एक चादर मैली सी,खेल खेल में,घर-घर की कहानी,खोज,घराना,दीवाना जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाए निभाकर इन फिल्मों पर अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ी। करण जौहर की फ़िल्म अग्निपथ में ऋषि कपूर ने खलनायक का चरित्र निभाकर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। बहरहाल ऋषि कपूर अब हमारे बीच नही हैं लेकिन वो अपनी फिल्मों के ज़रिए भारतीय सिने प्रेमियों के दिलो में हमेशा ज़िंदा रहेंगे।
ऋषि कपूर के साथ ही अभिनेता इरफान खान को एक भावभीनी श्रद्धाजंलि,ऊपर वाला दोनों की आत्मा को शांति प्रदान करे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...