गुरुवार, 12 मार्च 2020

साहित्य सेवाओं के लिए 'साहित्य-सम्मान'

राणा ओबराय

हरियाणा सरकार की एसीएस धीरा खंडेलवाल को साहित्य सेवाओं के लिए चंडीगढ़ साहित्य अकेडमी ने एक लाख रुपये के पुरस्कार से किया सम्मानित

चण्डीगढ़। हरियाणा सरकार की स्वच्छ छवि वाली ईमानदार अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल को साहित्य क्षेत्र मेंअद्वितीय योगदान के लिए चण्डीगढ़ साहित्य अकेडमी ने 8 मार्च को एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। धीरा खंडेलवाल द्वारा रचित अब तक 14 काव्य प्रकाशित हो चुके हैं।जिनमे मुखर मौन, तारों की तरफ, माटी की महक, ओस के मोती, सांझ सकारे, ख्यालों के खलियान, मन मुकुर, नेह का दीप, यथा – कदमो की लय,आदि है। आईएएस धीरा खंडेलवाल ज़िलाधीश से लेकर अब तक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों कर सफलता पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन कर रही है। भारतीय न्यूज़/ राष्ट्रीय खोज के संपादक एवं हरियाणा साहित्य अकेडमी हरियाणा सरकार के पूर्व वाईस चेयरमैन राणा ओबराय ने साहित्य क्षेत्र में मिली इस उपलब्धि पर एसीएस धीरा खंडेलवाल को हार्दिक बधाई देते हुए कहा मुझे आपसे आशा है कि आप साहित्य क्षेत्र में हमेशा ही अपनी बेहतरीन रचनाओं के साथ सहयोग देती रहेंगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...