मंगलवार, 17 मार्च 2020

लखनऊ चिड़ियाघर 23 मार्च तक बंद

लखनऊ। कोरोना वायरस से सुरक्षा के चलते नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान 23 मार्च तक दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है। चिडिय़ाघर में कर्मचारियों की आवाजाही रहेगी। निदेशक  आरके सिंह ने बताया कि वन्यजीवों की देखभाल करने वाले कर्मचारियों को मास्क लगाने और गेट पर लगे सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही प्रवेश के निर्देश दिए गए हैं।कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल/मल्टीप्लैक्स, जिम, क्लब और स्वीमिंग पूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद रविवार रात डीएम ने यह निर्णय लिया। सभी संचालकों को यह आदेश तत्काल प्रभाव से मानने के निर्देश जारी किए गए हैं।सोमवार को कोरोना की वजह से रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा रहा। वहीं रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों को सेनेटाइज किया जाने लगा। बोगी के अंदर सीट, पर्दे, बाथरूम सभी को सेनेटाइज किया जा रहा है। वहीं कैसरबाग, चारबाग और आलमबाग बस अड्डे पर भी सफाई और सैनिटाइजेेेेेशन का काम हुआ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक आदेशों का पालन नहीं करने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन की टीमें सोमवार को क्लबों व मॉल की चेकिंग भी करेगी। इससे पहले जिलाधिकारी ने रविवार शाम को 22 मार्च तक सभी कोचिंग संस्थान को बंद करने के निर्देश जारी किए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...