मंगलवार, 17 मार्च 2020

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की होली

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने जमकर खेली फूलों की होली।


गोरखपुर। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय गाज़ी रौजा, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश सचिव पूर्वांचल अवनीश त्रिपाठी एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष गोरखपुर रफ़ी अहमद अंसारी ने किया। होली मिलन समारोह में उपस्थित सर्वधर्म के पत्रकारों ने एक दूसरे के ऊपर फूलों की होली खेल, अबीर - गुलाल लगा एंव गले मिलकर  त्यौहार की बधाई दी। 


समारोह में होली गीत और हास्य कविता ने माहौल को और रंगीन बना दिया। 


समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि होली के अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारे को बल मिलता है और समाज में अच्छा संदेश जाता है। होली का पर्व गले लगाकर पुरानी कहासुनी को भूलने और एक नई शुरुआत की पहल है। समाज में सर्वधर्म सद्भाव के साथ ही देश को विकसित किया जा सकता है आज नफरतों को खत्म करने के लिए आवश्यकता है कि सबको साथ लेकर ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन हो। "मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन हिंदुस्तान हमारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।" 


इस अवसर पर सर्वश्री अवनीश त्रिपाठी प्रदेश सचिव पूर्वांचल,विवेक कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष गोरखपुर, रफ़ी अहमद अंसारी जिला उपाध्यक्ष, श्रवण कुमार गुप्ता, मो. इरफ़ानुल्लाह खान, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, अंशुल वर्मा, जाकिर अली, रमाशंकर गुप्ता, नवेद आलम, मो. आज़म, परवेज़, अमरजीत साहनी, मेराज अहमद, डाॅ. वेद प्रकाश निषाद, मो. इस्माईल, मो. आजाद खान, राम कृष्ण शरण मणि त्रिपाठी, शुभम सोनकर, एहसानुल्लाह खान, सरफराज आलम आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...