बुधवार, 4 मार्च 2020

बाड़े में गिरा युवक, बाघिन ने बनाया निवाला

रांची। राजधानी रांची के ओरमांझी में स्थित बिरसा जैविक उद्यान में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां बाघिन के बाड़े में एक युवक गिर गया। बाघिन ने युवक को अपना निवाला बना लिया। इस घटना के बाद चिड़ियांघर में अफरा-तफरी मच गई।


घटना की जानकारी मिलने के बाद चिड़ियांघर के अधिकारी, कर्मचारी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल चिड़ियांघर को सील कर दिया गया है। सभी सैलानियों को जैविक उद्यान से बाहर निकाल दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक पहले एक पेड़ पर चढ़ गया और फिर बाघिन के बाड़े में छलांग लगा दी। जिसके बाद उसने बाघिन को नमस्‍ते करने की कोशिश की। जिसके बाद बाघिन ने उसपर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने जिस तरह से हरकत की, उससे उनकी मा‍नसिक स्‍थति सामान्‍य नहीं लग रही थी। मगर इस संबंध में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं। वहीं घटना के संबंध में उद्यान के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...