गुरुवार, 26 मार्च 2020

100 परिवारों को होम आइसोलेशन

चंद्रकांत देवांगन


दुर्ग। भिलाई के सेक्टर 11 खुर्सीपार जोन-2 निवासी युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई है। युवक को बीती रात इलाज के लिए रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।


बताया जा रहा है कि युवक 10 तारीख को दुबई से लौटा था। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था और सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। युवक के परिवारजनों के भी सैम्पल ले लिए गए हैं और जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। परिवार के सभी सदस्यों का क्वारन्टीन कर दिया गया है। इसके साथ ही युवक के घर के आसपास के 100 परिवारों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी गई है। मोहल्ले की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। स्वास्थ्य अमला इलाके में सक्रिय है और सतत निगरानी रखे हुए है। पूरे इलाके को सैनीटाइज किया जा रहा है। कलेक्टर अंकित आनंद ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि अति आवश्यक कारण के बिना घर से कतई नहीं निकले।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...