सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

टीबी रोगी खोजी अभियान का छठा दिन

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर          


टी0बी0 रोगी खोज अभियान का छठां दिन 


हापुड। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदया के कुशल निर्देशन में चल रहे दस दिवसीय सघन टी0बी0 रोगी खोज अभियान के छटवे दिन टीमों द्वारा कुल 3053 घरों में जाकर 16148 लोगों से वार्ता करके लक्छण के विषय में जानकारी ली व लक्छण के आधार पर 153 लोगों से बलगम एकत्र किया। जिसमें छ लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई जिनका उपचार तुरंत आरम्भ कर दिया गया कार्यक्रम में अभी तक कुल बीस मरीजों में टी0बी0 की बीमारी की पुष्टि हुई सभी बीमार मिले रोगियों का इलाज बिना किसी देरी के आरम्भ कर दिया गया कार्यक्रम के छटवे दिन डा0 ए0 क़े0 यादव जी जॉइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग लखनऊ ने फील्ड में जाकर  व जिला छय रोग केंद्र  तथा बलगम परीक्षण केन्द्र पर पहुंच कर कार्य की गुणवत्ता की गहनता से जांच की फील्ड में शासन की टीम के साथ में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह, , जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा जिला पी पी एम समन्वयक सुशील चौधरी आदि रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...