सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

सीएमओ की अध्यक्षता में समिति की बैठक

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़    


मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 


हापुड। विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा स्वास्थ्य विभाग तथा जनपद स्तरीय संबंधी अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में शासन द्वारा चलाई जा रही। लाभार्थी परियोजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह आयोजित किए जा रहे जन आरोग्य मेले में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाए साथ ही जिन लाभार्थियों के आयुष्यमान कार्ड अभी तक नहीं बना अभी तक नहीं बने हैं उन लाभार्थियों को प्रत्येक रविवार आयोजित किए जा रहे आरोग्य मेले में चिन्हित कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने जेएसवाई लाभार्थी के भुगतान हापुड़ ब्लॉक द्वारा लंबित है उस पर नाराजगी व्यक्त की गई। आरसीएच पोर्टल पर 85% एंट्री ना होने पर गढ़ ब्लॉक के डाटा एंट्री ऑपरेटर को जिले पर अटैच कर कार्य कराने हेतु निर्देश किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि आगामी 1 मार्च से संचारी रोग अभियान चलाया जाएगा। बैठक में डॉ रेखा शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सतीश कुमार जिला कार्य प्रबंधक जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक समस्त अधीक्षक प्रभारी समस्त बीपीएम और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...