रविवार, 2 फ़रवरी 2020

6 लोगों सहित गंगनहर में गिरी कार

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। थाना मुरादनगर लगभग 23:45 बजे छात्रों की एक कार जो देहरादून से दिल्ली जा रही थी। जिसमें  6 छात्र सवार थे। डिडौली पुल के पास (थाना मुरादनगर) गंगनहर में गिर गई। 02 छात्र जिन्हें तैरना आता था निकल गए है, मोके पर एनडीआरएफ की टीम द्वारा बाकी छात्रों की तलाश जारी है। मौके पर पुलिस मौजूद है।
हर्षित पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी गांव कोकड़ा मुजफ्फरनगर एवं अनमोल देशवाल पुत्र प्रदीप कुमार निवासी जाट कॉलोनी मुजफ्फरनगर यह दोनों बच गए हैं।
 निशांत चौधरी पुत्र नरेंद्र निवासी जाट कॉलोनी मुजफ्फरनगर हिमांशु चौधरी पुत्र सुखवीर सिंह निवासी बचन सिंह कॉलोनी मुजफ्फरनगर सृष्टि जोशी निवासी चंद्रबनी देहरादून एवं कनिका बिंदल निवासी शिमला बायपास देहरादून नहीं निकल पाए। जिनकी तलाश एनडीआरएफ द्वारा की जा रही है। निशांत चौधरी गाड़ी चला रहा था गााड़ी। निशांत कृषि विभाग में जॉब करताथा, सृष्टि जोशी एवं कनिका बिंदल उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून की छात्राएं हैं। अनमोल देशवाल एवं हर्षित 12वीं के छात्र हैं जो मुजफ्फरनगर में पढ़ते हैं।
यह सब लोग दिल्ली घूमने जा रहे थे। थाना मुरादनगर क्षेत्र में डिडौली के सामने किसी अज्ञात वाहन से बचाने के चक्कर में कोहरे के कारण इनकी गाड़ी नहर में गिर गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...