रविवार, 2 फ़रवरी 2020

रेलवे के साथ मिलकर टाटा चलाएगी ट्रेन

नई दिल्ली। टाटा का नाम देश में भरोसे का सबब बन चुका है। अब देश की जानी मानी कंपनी रेलवे के साथ मिलकर ट्रेन चलाने जा रही है। इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
दरअसल, भारतीय रेलवे अब निजी कंपनियों के साथ चर्चा कर रहा है कि किस तरह वह इन कंपनियों के साथ गठबंधन कर नई ट्रेन चला सकता है। रेलवे ने इस कड़ी में निजी कंपनियों जैसे टाटा, अडानी, एलस्टॉम, सीमेन्स, बॉम्बार्डियर के साथ मीटिंग की। जिसमें आगे साथ मिलकर ट्रेन चलाने की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि टाटा समूह उन कंपनियों में से एक है जिन्होंने हितधारकों की बैठक में भाग लिया। वित्त मंत्री बजट में घोषणा कर चुकी हैं कि तेजस एक्सप्रेस जैसी निजी ट्रेनों को और नए मार्गों पर चलाया जाएगा। माना जा रहा है इसी कड़ी में टाटा भी काम करेगा। निजी क्षेत्र को रेलवे में सम्मिलित करने से सरकार को कम से कम 22500 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...