मंगलवार, 7 जनवरी 2020

टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ प्लांस में किया बदलाव

नई दिल्ली। हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों और Jio ने अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव करते हुए इनमें बढ़ोतरी की है। इसके बाद जहां यूजर की जेब पर भार बढ़ा है वहीं इनसे मिलने वाले फायदों में भी कमी आई है। 3 दिसंबर को Airtel और Vodafone Idea द्वारा नए टैरिफ लागू किए जाने के बाद Reliance Jio ने अपने नए प्लान जारी किए और दावा किया कि उसके प्लान Airtel और  से सस्ते हैं। इस सारी कवायद के बीच अब तक Airtel और Vodafone Idea को मात देते आ रहे जियो को Airtel और Vodafone Idea ने इस बार कड़ी टक्कर दे दी है और वो ऐसे की दोनों ही कंपनियों ने नए टैरिफ लॉन्च के बाद दो बड़े फैसले किए हैं! जियो में इस प्लान जैसा कुछ नहीं है वहीं एयरटेल में यह प्लान 28 दिन वैलेडिटी के साथ 1 जीबी डेटा प्रतिदिन ऑफर करता है। साथ ही 100 SMS मिलते हैं। वोडाफोन का भी प्लान यूजर को यही सारे फायदे देता है। हालांकि, एयरटेल अपने यूजर को मुफ्त हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम जैसी सुविधाएं दे रहा है। वोडाफोन यूजर्स को भी 28 दिन की वैधता 1 जीबी डेटा रोज देता है। इन दोनों ही प्लान्स में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...