बुधवार, 22 जनवरी 2020

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की दमदार अल्ट्राज

नई दिल्ली। देश की बड़ी कार निर्माता Tata Motors ने अपनी हैचबैक कार Altroz लांच किया है। पेट्रोल वर्ज़न वाली अल्ट्रॉज की एक्सशोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, डीजल कार की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपए (एक्सशोरूम रेट) है। बतादें, अल्ट्रॉज देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है। जिसे हाल ही में (ग्लोबल एनसीएपी) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी गई ​है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज (Premium Hatchback Altroz) पहली कार है जो कि टाटा के नए ALFA (Agile Light Flexible Advanced) आर्किटेक्चर के आधार पर बनी है।


अल्ट्रॉज के एक्सई मॉडल की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपए है। वहीं, XZ (O) मॉडल की कीमत 7.69 लाख रुपए है। इसके साथ डीजल की शुरुआती मॉडल XE की कीमत 6.99 लाख रुपए तय की गई है। वहीं, XZ (O) मॉडल की कीमत 9.29 लाख रुपए है। कार के पेट्रोल वर्ज़न में 1.2 लीटर बीएस-6 तीन सिलिंडर नेचुरली ऐस्पिरिटेड इंजन है जिससे 86 पीएस का आउटपुट और 113 एनएम का टार्क जेनरेट होता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...