शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

पुलिसकर्मियों को बसों में देना होगा किराया

67 हजार पुलिस कर्मियों को झटका, छह राज्यों में रोडवेज बसों में देना होगा किराया



अमित शर्मा


चंडीगढ़़। हरियाणा राज्य परिवहन ने 67 हजार पुलिस कर्मचारियों को जोर का झटका दिया है। बता दें कि अब उन्हें भी छह राज्यों में रोडवेज बस में सफर करने पर किराया देना होगा। वहीं हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में चंडीगढ़ दिल्ली क्षेत्र को छोड़कर बाहर दूसरे राज्यों में हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में हरियाणा पुलिस का कर्मचारी सफर करता है तो उसे भी आम यात्री की तरह टिकट लेना पडेगा ।आदेशों के मुताबिक, हरियाणा के पुलिस कर्मी अब सिर्फ हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में ही रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जाने पर रोडवेज बसों में उन्हें किराया देना होगा। परिवहन निदेशक ने इस संबंध में रोडवेज के डिपो महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर दिया है। इसमें परिवहन विभाग के प्रधान सचिव के अप्रैल 2011 में जारी पत्र को अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...