शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

वॉर्न का बैगी ग्रीन कप नीलाम करने का फैसला

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने एक बेहद अच्छे काम के लिए अपनी बैगी ग्रीन कैप नीलाम करने का फैसला किया। शुक्रवार को यह कैप 10 लाख, 7 हजार, 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 4 करोड़, 92 लाख, 8 हजार रुपये) में नीलाम हो गई। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को बुझाने व पीडि़तों की मदद के लिए दुनिया भर से लोग धन जुटाने में लगे हैं और वॉर्न ने अपनी बैगी ग्रीन क्रिकेट कैप को नीलाम करके इससे मिलने वाली रकम को दान देने का फैसला लिया है। 
वार्न ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, जंगलों में लगी भयावह आग ने हम सबको सभी तरह से झकझोर कर रख दिया है। इस आग की वजह से कई जिंदगियां चली गईं, घर जलकर खाक हो गए और 50 करोड़ से ज्यादा जानवर भी मारे गए। हम दैनिक आधार पर पीडि़तों की मदद करने और अपना योगदान देने के तरीके खोज रहे है और इसी वजह से मैंने अपनी प्यारी च्बैगी ग्रीन कैपज् को नीलाम करने का फैसला किया है। वार्न के इस फैसले की उनके पूर्व टीम साथी डैरेन लेहमन और जेसन गिलेस्पी ने काफी तारीफ की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...