सोमवार, 6 जनवरी 2020

मनीष ने छात्रों को टीवी-टेबलेट बाटे

हल्के के प्रत्येक काम और मुश्किलों का हल करवाना मेरा पहला कर्म है : मनीष तिवारी
4 सरकारी प्राइमरी स्कूलों को स्मार्ट टीवी, टेबलेट और ई-कन्टेन्ट बांटे


अमित शर्मा


रुपनगर। आंदापुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने अपने निवास स्थान रूपनगर में हलके के लोगों की समस्याओं को सुना, जिनमें से कइयों का मौके पर ही हल करवाया गया। इस अवसर पर पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान भी मौजूद थे। जहां एनजीओ पेथियोज वेलफेयर लीग मोहाली के सहयोग से सरकारी प्राइमरी स्कूलों को 4 स्मार्ट टीवी 4 टेबलेट और ई-कंटेंट भी बांटे गए।इस अवसर पर हलके के पहुंचे लोगों को सांसद तिवारी ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की हर तरह की समस्या का हल करवाने के लिए तैयार रहेंगे, बस उन्हें हलके के लोगों का प्यार चाहिए। तिवारी ने कहा कि हलके के आदरणीय सभी भाई और बहन, जो भी उन्हें मिलना चाहते हैं, वे उनके निवास स्थान पर बेझिझक होकर आ सकते हैं। तिवारी ने कहा कि हलके का विकास करवाने हेतु हलका निवासियों ने उन्हें सांसद बनाकर लोकसभा में भेजा है। इसलिए अब अपने हलके का विकास और लोगों की समस्याओं का हल करवाना उनका सबसे पहला फर्ज है। तिवारी ने कहा कि उनके निवास के दरवाजे 24 घंटे हलका निवासियों के लिए खुले हैं, जब दिल करे अपनी मुश्किल या विकास संबंधी उन्हें मिल सकते हैं।सांसद तिवारी द्वारा गांव फूलपुर ग्रेवाल, मोहन माजरा, कलवां और मोरिंडा के सरकारी प्राइमरी स्कूल हेतु स्कूल अध्यापकों को 4 स्मार्ट टीवी, 4 टेबलेट और ई-कंटेंट भी बांटे गए। जहां एनजीओ पेथियोज वेलफेयर सोसाइटी लीग मोहाली के प्रधान राजेश कुमार, सचिव सरवजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह बराड़, गुरविंदर सिंह चाहल, अनिल कुमार, वीर सैनी डिप्टी डीईओ मैडम रंजना कत्याल, रविंदर रब्बी जिला कोऑर्डिनेटर पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब, संदीप कौर सहायक स्मार्ट स्कूल, परमजीत सिंह डकाला, कुलविंदर सिंह बिट्टू, कुलविंदर कौर, मनदीप कौर, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन सुखविंदर सिंह व्हिस्की, विजय कुमार टिंकू मोरिंडा, पूर्व प्रधान जिला कांग्रेस अमरजीत सिंह सैनी, जिला युवा कांग्रेस प्रधान सुरेंद्र सिंह हरिपुर, पूर्व प्रधान जिला युवा कांग्रेस राजीव भनोट मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...