सोमवार, 6 जनवरी 2020

बन ही गया सेक्टर 13, कुछ के नाम बदले

आखिरकार चंडीगढ़ में सेक्टर 13 बन ही गया, और भी कई कॉलोनियों के नाम बदले, यहां जानिए


अमित शर्मा


चंडीगढ़। अब सेक्टर-13 भी होगा। यूटी सचिवालय में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में इस प्रस्ताव को आखिरी मंजूरी दे दी गई। यूटी प्रशासन की तरफ से जल्द ही इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। हालांकि, यह महज एक औपचारिकता ही है। प्रशासक की मंजूरी के बाद चंडीगढ़ को सेक्टर-13 के अलावा सेक्टर-12 वेस्ट, 14 वेस्ट, 39 वेस्ट, 56 वेस्ट और बिजनेस और इंडस्ट्रियल पार्क- एक, दो और तीन मिल गए हैं। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने नए साल में गांव-कॉलोनियों के नाम बदलकर नया तोहफा दिया है। शहरी विकास समिति से नाम बदलने के प्रस्ताव के पास होने के बाद प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आखिरी मंजूरी के लिए फाइल को लेकर पिछले सोमवार को ही प्रशासक के पास पहुंचे थे, लेकिन प्रशासक ने कहा था कि वह नए साल में ही शहरवासियों को यह तोहफा देंगे। प्रशासक के हस्ताक्षर के बाद अगले कुछ दिनों में इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 60 सुझाव, कई समर्थन में तो कई खिलाफ
यूटी प्रशासन की तरफ से नाम बदलने को लेकर शहरवासियों से आपत्ति और सुझाव मांगे गए थे। प्रशासन के पास करीब 60 लोगों ने नामों को बदलने को लेकर अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज कराईं। इनमें से ज्यादातर लोग पक्ष में बताए गए। हालांकि, प्रशासन के पास चंडीगढ़ में सेक्टर-13 बनाए जाने को लेकर सबसे ज्यादा आपत्तियां आई थीं। लोगों का कहना है कि चंडीगढ़ को बनाने वाले ली कार्बूजिए ने सेक्टर-13 को नहीं रखा। अगर चंडीगढ़ में सेक्टर-13 बनाया जाता है तो यह ली कार्बूजिए का अपमान होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...