शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

जहां नेटवर्क नहीं, वहां भी मिलेगा सिग्नल

नई दिल्ली। इसरो का संचार उपग्रह जिसैट-30 सफलता पूर्वक कक्ष में स्थापित हो गया है। इसे शुक्रवार सुबह 02:35 बजे फ्रेंच गुआना के कौरु स्तिथ स्पेस सेंटर यूरोपियन रैकेट एरियन 5वीटी552 से लॉन्च किया गया । लॉन्च के करीब 38मिनट 25सेकेंड बाद सेटेलाइट कक्ष में स्थापित हो गया।
इसके बाद अब देश की संचार व्यस्था और मजबूत हो जाएगी इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी। साथ ही देश मे जहा नेटवर्क नही है वह नेट्वर्क का विस्तार होगा।
पुराने उपग्रह की कार्यावधि समाप्त होने वाली है देश मे इंटरनेट की नई तकनीक आरही है 5जी पर काम चल रहा है इस लिए ज्यादा ताकतवर सेटेलाइट की जरूरत थी यह जिसेट-30उन्ही जरूरतों को पूरा करेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं

लोगों के लिए 'पेयजल आपूर्ति' सुनिश्चित की जाएं  इकबाल अंसारी  चेन्नई। तमिलनाडु में गर्मी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मु...