रविवार, 12 जनवरी 2020

आतंकियों के साथ डीएसपी गिरफ्तार

पुलिस का डीएसपी आतंकियों के साथ गिरफ्तार, पिछले साल बेहतर सेवाओं के चलते मिला था राष्ट्रपति पुरुस्कार।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को एक पुलिस ऑफिसर को हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकी से साथ पकड़ा गया। खास बात यह है कि इस ऑफिसर को पिछले साल 15 अगस्त को राष्ट्रपति से मेडल (President's Police Medal) मिला था। डीएसपी पद पर तैनात इस ऑफिसर का नाम दविदंर सिंह है।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आंतकियों के साथ इसे गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने दो आतंकी और पुलिस ऑफिसर को जम्मू के कुलगाम ज़िले में गिरफ्तार किया। पुलिस की इस टीम का नेतृत्व डीआईजी अतुल गोयल कर रहे थे। ऑफिसर और आतंकी को उस वक्त पकड़ा गया, जब ये तीनों एक साथ एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। कहा जा रहा है कि इस गाड़ी को DSP ही चला रहे थे।


AK-47 राइफल्स मिले: पकड़ गए आतंकियों में हिजबुल का टॉप कमांडर नवीद बाबू भी शामिल है। वहीं दूसरे आतंकी की पहचान अल्ताफ के तौर पर हुई है। बताया गया कि दोनों आतंकी एक वीडियो में नजर आए थे जो सेब के व्यापारियों को धमका रहे थे। DSP के घर से छापेमारी के दौरान दो AK-47 राइफल्स और ग्रिनेड मिले हैं।


कौन है DSP देवेंद्र सिंह: DSP सिंह इन दिनों श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात थे। इससे पहले वो जम्मू-कश्मीर पुलिस में एंटी हाईजैकिंग के सदस्य थे। इसके अलावा ये पुलिस ऑफिसर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) में इंस्पेक्टर रहे हैं। SOG रहते हुए भी उन्हें काफी प्रमोशन मिले थे। सफल एंटी-टेरर ऑपरेशन के बाद उन्हें DSP बनाया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...