गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

मैं यूपी का निदेशक हूं, इंडिया का नहीं

इटावा! प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बुधवार को इटावा में कानपुर व आगरा मंडल के एसएसपी-एसपी के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद प्रेसवार्ता की। लेकिन इस दौरान दुष्कर्म मामलों को लेकर मीडिया के सवालों पर डीजीपी ओपी सिंह नाराज हो उठे। बेरुखी भरे लहजे में डीजीपी ने कहा- मैं उत्तर प्रदेश का डीजीपी हूं, इंडिया का नहीं। हमारे यहां 28 फीसदी दुष्कर्म की घटनाओं में कमी आई है।


डीजीपी से पत्रकारों ने मिर्जापुर, मैनपुरी व अन्य जिलों में हाल ही में सामने आए दुष्कर्म मामलों के बारें में सवाल पूछा था। हालांकि, डीजीपी ने स्वीकार किया कि, मैनपुरी की घटना में प्रशासन से चूक हुई है। इसी के चलते मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय व एसएसपी अजय शंकर राय को वहां से हटाया गया है। कहा- मैनपुरी में जवाहर नवोदय की छात्रा की मौत प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में टीम जांच कर रही है। कहा- जल्द जांच पूरी हो जाएगी, लेकिन कब पूरी होगी, इसकी तय सीमा बताने से इंकार कर दिया। डीजीपी ने कहा- मैनपुरी मामले की जांच करने वाली एसआइटी को पूरी छूट दी गई है कि वो निष्पक्षता से जांच करके रिपोर्ट दे। दोषियों को सजा दिलाएंगे। आईजी आगरा पूरे मामले की समीक्षा कर चुके हैं। इसके बाद पत्रकारों ने पूछा कि, पीड़ित परिजनों की सुनवाई शुरू से नहीं हुई? इस सवाल को टालते हुए डीजीपी ने कहा- अब मैनपुरी मामले पर कोई सवाल न पूछिए और प्रेसवार्ता से चले गए। हल्ला बोल को यूपी, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश के सभी जिलो में संवाददाताओं की आवश्यकता है। जो निशुल्क रूप से हमें सहयोग कर सके। संवाददाता इसके अलावा पुलिस, मीडिया, राजनीति से संबंधित कोई खबर प्रकाशित करवाना चाहते हैं! तो भी आप इस नंबर पर खबर भेज सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...