सोमवार, 30 दिसंबर 2019

बीजेपी का बड़े नेताओं का नहीं है तालमेल

शिमला। सिटीजन एक्ट और नागरिक संशोधन एक्ट कांग्रेस का भी एजेंडा रहा है। कांग्रेस ने इसे धर्म के आधार पर लागू नहीं करना था, बल्कि इसे संविधान के मुताबिक लागू करने की मंशा थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे धर्म आधारित कर दिया। बीजेपी धर्म को आधार बना कर देश में अलग तरह का सियासी माहौल पैदा कर रही है, जो देश के सामने बड़ा खतरा है। यह बात ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि एनआरसी  पर बीजेपी के दोनों बड़े नेताओं का तालमेल नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी कुछ बयान देते हैं। गृह मंत्री और कानून मंत्री अलग जानकारी दे रहे है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले कुछ दिन से एक गुस्सा और तनाव का माहौल बना हुआ है। इस गलतफहमी और गुस्से के माहौल के बीच इसके कारणों का खुलासा करने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता देश भर में जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। पवन खेड़ा में साफ किया कि कांग्रेस सरकार के वक्त में इस विषय पर प्रशासनिक अधिकारियों के एक समूह ने अपनी रिपोर्ट में सरकार को इस विषय को स्थगित किए जाने का अग्रह किया था, जिसे मनमोहन सरकार ने नहीं किया। जबकि तत्कालीन अटल सरकार के समय में 2003 में एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें एनआरसी करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन आज बीजेपी नेताओं का यह कहना कि यह केवल कांग्रेस का किया हुआ काम है। पवन खेड़ा ने कहा कि इस देश में कुछ लोगों की सनक के लिए देश को बर्बादी को तरफ नहीं झोंका जा सकता है। यह देश किसी एक का नहीं है, ये देश सभी का है और देश संविधान से ही चलेगा। कांग्रेस ने केवल असम में ही एनआरसी की बात कही थी, पूरे देश में नहीं। सत्ता में आने पर इस विषय में जो ज़रूरी बदलाव करने होंगे कांग्रेस करेगी। इसे धर्म के आधार पर किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...